नवजात शिशु को थैले में रख कर छोड़ गई मां

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना बारादरी क्षेत्र के रोहिलखंड चौकी के निकट एक पीपल के पेड़ के नीचे बंद थैले में नवजात शिशु कपड़े में लिपटा हुआ मिला। जिसके बाद नवजात को उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना बारादरी क्षेत्र स्थित रोहिलखंड चौकी के निकट एक नवजात बच्चे की रोने की आवाज पुलिस टीम को गश्त के दौरान गत दिनांक 20/12/2025 को सायं लगभग 8 बजे के समय सुनाई दी। जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा बच्चे को तलाश किया गया बच्चे के रोने की आवाज एक पेड़ के नीचे रखे एक थैले से सुनाई दी तभी पुलिस टीम द्वारा बच्चे को थैले से निकाल कर परमेश्वर हॉस्पिटल में तत्काल उचित उपचार हेतु भर्ती कराया गया
तत्पश्चात चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को सूचना दी गई सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम से सुपरवाइजर दिव्या कठेरिया एवं केस वर्कर रवि गंगवार ने अस्पताल पहुंचे तथा बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली तब डॉक्टर द्वारा कहा गया फिलहाल बच्चे का स्वास्थ्य अभी ठीक है बाहरी कोई भी क्षति बच्चे को नहीं हुई है बच्चे का उपचार चल रहा है बच्चे को आज रात्रि अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में रखना उचित होगा ।
बच्चे को थाना बारादरी के माध्यम से चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया । तथा जिसके बाद बच्चे को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में सुपरवाइजर मेघना शर्मा व कमला देवी द्वारा भर्ती कराया गया है। चाइल्ड हेल्प लाइन कॉर्डिनेटर सोनू श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि बच्चे का जिला अस्पताल से स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण हो जाने के उपरांत न्यायपीठ बाल कल्याण समिति द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।




