श्री सनातन धर्म सभा मंदिर सूजी बाजार में श्री आदित्य वाहिनी पंजाब के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा शर्मा आनंद वाहिनी भारत के आगमन पर स्वागत संगोष्ठी का किया गया आयोजन

श्री सनातन धर्म सभा मंदिर सूजी बाजार में श्री आदित्य वाहिनी पंजाब के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा शर्मा आनंद वाहिनी भारत के आगमन पर स्वागत संगोष्ठी का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 16 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

बालाजी के आशीर्वाद से श्री सनातन धर्म सभा मंदिर सूजी बाजार फिरोजपुर छावनी में श्री आदित्य वाहिनी पंजाब के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा एवम श्रीमती सुधा शर्मा उपाध्यक्ष आनंद वाहिनी भारत के आगमन पर स्वागत संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें श्री आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी के सदस्यों के साथ समाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। संगोष्ठी का आयोजन श्री हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। श्री सुनील शुक्ला ने श्री अजय शर्मा एवं श्रीमती सुधा शर्मा का फिरोजपुर में आने पर स्वागत किया। आचार्य वेद प्रकाश शुक्ला ने आदित्य वाहिनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया सनातन धर्म में वसुंधरा कुटुंबकम का सिद्धांत मुख्य है। चारों वर्ण के लोगों को सनातन धर्म में बराबर का स्थान हासिल है। श्रीमती अलका गुप्ता मेहमानों का स्वागत किया। श्रीमती सुधा शर्मा उपाध्यक्ष आनंद वाहिनी भारत ने आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन उनके द्वारा स्थापित चारों पीठों के बारे बताया। वर्तमान शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।श्री आदित्य वाहिनी पंजाब के प्रधान अजय शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया की वर्तमान शंकराचार्य 15 महीने पहले जो भारत नेपाल भूटान को हिंदू राष्ट्र बनाने घोषणा की थी। उसके लिए प्रयासरत है। महाभाग जगतगुरु इसलिए पूरे भारत का भ्रमण कर रहे हैं। उसीसे प्रेरणा लेकर उन्होंने पंजाब का भ्रमण शुरू किया है। हिंदू राष्ट्र मे अनायो के हितों का ध्यान रखते हुए सभी को एकता के सूत्र में बांधना उनका उद्देश्य है। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा चलाई जा रही सीता रसोई का उद्घाटन किया तथा इस कार्य के लिए उनकी मुक्त कंठ प्रशंसा की ।इस अवसर पर उन्होंने श्री विनोद शर्मा को पश्चिमी पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया ।साथ ही सुनिल शुक्ला को फिरोजपुर का जिला प्रभारी नियुक्त किया। बस्ती टांका वाली मे श्री आदित्य वाहिनी की नई शाखा के लिए श्री सतीश पांडे को परभारी नियुक्त किया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान बालकिशन मित्तल जी समाजसेवी श्री हरीश चंद्र गोयल वृद्ध आश्रम, स्टीम लाइन सोसाइट के प्रधान सतीजा जी, सचिन नारंग प्रधान अमृत बेला,पंडित नन्द लाल किरोड़ी मल धर्मठ सभा, गुरु कृपा सोसायटी, श्री काली बारी मंदिर, श्री शनि देव मंदिर , श्री ब्राह्मण सभा फिरोजपुर कैंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रमोद शर्मा, विनोद गुप्ता श्री सतपाल खुराना, तलवार जी,अमित शर्मा प्रधान श्री ब्राह्मण सभा 244 फिरोज़पर, रमेश शर्मा प्रधान, वेद परकश मित्तल,गुलशन चोपड़ा, पंडित सतीशपांडे , राम मोहन, गुलशन चोपड़ा, राकेश तिवारी अमित त्रिपाठी, केशव तिवारी, शामिल हुए आनंद वाहिनी के अलका गुप्ता ,किरण गोयल आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में निवेशकों पर मुकदमे दर्ज नही होंगे,

Fri Dec 16 , 2022
सागर मलिक देहरादून: उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश करने वाले निवेशकों या उद्योग लगा चुके उद्योगपतियों पर अब मुकदमे दर्ज नहीं होंगे। यदि वे किसी नियमों या शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो उन पर सिर्फ जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को यदि लाइजन आफिसर की […]

You May Like

Breaking News

advertisement