गौधाम उपचार केंद्र में श्री अश्वनी कुमार देवगन और संस्थापक के श्री रोहित देवगन की ओर से श्री वरुण कुमार को प्रधान और सुधीर शर्मा को महामंत्री किया गया नियुक्त

(पंजाब) फिरोजपुर 30 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
गौधाम (उपचार केन्द्र) में मीटिंग की गई है। जिसमें चेयरमैन श्री अश्विनी कुमार देवगण ओर संस्थापक श्री रोहित देवगण की तरफ से पुरानी कमेटी रद्द कर के नई का निर्माण किया गया है। जिसमे श्री वरुण कुमार को प्रधान नियुक्त किया गया ओर श्री अनिल शर्मा को वाइस प्रधान ,गौरव धवन कैशियर, सुधीर शर्मा जरनल सचिव , एडवोकेट गौरव धवन को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया।
पुनीत प्रयास, विशाल धवन ,तनु शर्मा ,लवीश शर्मा ,हरमन शर्मा को ऐक्टिव मैंबर की जिम्मेदारी सौंपी गई।
गौधाम पर उपस्थित गौभगत श्री नरेश मित्तल जी, विपुल नारंग जी, मुनीश शर्मा जी, चेतन शर्मा जी, श्री सुनिल शर्मा जी,विपण कटारिया जी, दीपक सचदेवा जी, रमित अरोड़ा जी, ओर गुरुदत्त वर्मा ने यह निर्णय लिया कि इस बार भी गौपाल अष्टमी बड़ी घूम धाम से मनाई जाएगई ओर गौ एंबुलेंस जल्दी से जल्दी लाई जाए ।
इस शुभ अवसर पर चेयरमेन ओर संस्थापक की तरफ से सभी को शुभकामनाएं दी गईं ओर सभी से यह प्रण लिया गया सभी सदस्य गौधाम का कार्य तन मन ओर धन से करेंगे।