जिला स्कूल के +2 प्रधान लिपिक श्री रमण कुमार सिंह हुए सेवानिवृत्त। सेवानिवृत्त समारोह में उपस्थित हुए गणमान्य नागरिक ने कहा कि श्री रमण कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में बेहतरीन योगदान दिया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है

 पूर्णिया। जिला स्कूल पूर्णिया +2 प्रधान लिपिक श्री रमण कुमार सिंह 35 साल 9 माह 9 दिन योगदान देकर सेवानिवृत्त हुए। जिला स्कूल पूर्णिया +2 प्रधान लिपिक श्री रमण कुमार सिंह के सेवानिवृत्त समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य जिला स्कूल पूर्णिया श्री सदानंद पासवान ने की। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि श्री रमण कुमार सिंह प्रधान लिपिक के साथ -साथ विभिन्न खेलों में विशेष रूप रुचि रखते हैं और अपने कार्यकाल को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है हम सभी को उन पर गर्व है। विद्यालय परिवार हमेशा श्री रमन कुमार सिंह को उनके बेहतरीन योगदान के लिए याद रखेंगे।
 जिला स्कूल पूर्णिया +2 के सेवानिवृत्त श्री रमण कुमार सिंह ने कहा कि हम सबों का नैतिक दायित्व बनता है पढ़ाई के साथ - साथ युवा पीढ़ी के बच्चों को विभिन्न खेलों के प्रति जागृत करें ताकि युवा पीढ़ी के खिलाड़ी गण मैदान से जुड़े ना की नशा से जुड़े नशा हमारे समाज को बिगड़ते चले जा रहा है जिसको हम सबको मिलकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाना है और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर उनको जोड़ना है अब तो मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं । मुझे जितना भी समय मिलेगा मैं अपने परिवार के साथ - साथ पूर्णिया के गली मोहल्ले एवं गांव - गांव के बच्चे को विभिन्न खेलों की ओर जोड़ने का प्रयास करूंगा। 
श्री रमन कुमार सिंह ने कहा कि मेरा एक ही उद्देश्य है कि मनुष्य निर्माण से लेकर राष्ट्र उत्थान तक का कार्य करें । हम सब प्रयासरत रहें और इस दिशा में सहयोग करने वाले का सहयोग लेकर एक नया भारत का निर्माण करें जो विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
 सेवानिवृत्त समारोह का समापन जिला स्कूल पूर्णिया के प्रभारी प्राचार्य मो शोएब अलाम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।
  उक्त अवसर पर श्री दिवाकांत झा के द्वारा फलदार वृक्ष श्री रमण कुमार सिंह को गिफ्ट कर उनके यादों में उनके द्वारा परिसर में लगाया गया।
 सेवानिवृत्त समारोह में उपस्थित श्री सदानंद पासवान, सचिदानंद सिंह, हरिलाल विश्वास, स्वतंत्र प्रसाद मोदी, डा राम नरेश भगत, हिमांशु श्रीवास्तव, डा मिथिलेश राय, मो जमील अख्तर, दिवाकांत झा, ब्रजेश कुमार, पेंशनर समाज की ओर से रमेश प्रसाद सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, समाजिक कार्यकर्ता व खेल प्रेमी श्री मति स्वाति बशंयत्री, उमेश कुमार सिंह पुटू,, डा शमी अहमद, अजीत सिंह, हरिओम झा, मो इबरार , रजनीश पाण्डेय, राजीव झा, शहनवाज आलम, मृत्युंजय झा, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के जीवनवृत्ति धर्मदास, डा आलोक कुमार, मनोज कुमार सिंह, राना सिंह, एस एस सिंह गुड्डू, अजय कुमार सिन्हा, मो इस्तियाक अहमद , नवीन कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, कुंदन सिंह, सुचित्रा दीदी एवं कर्णिका दीदी के साथ - साथ विद्यालय शिक्षक, शिक्षका ,छात्र,छात्राओं , एन सी सी , एस्कॉर्ट एवं गाइडए के विद्यार्थी, एवं  खेल परिवार के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: अंजुमन की ओर से सांभर शरीफ भेजी गई चादर

Sun Feb 5 , 2023
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीअंजुमन की ओर से सांभर शरीफ भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के पोते ख्वाजा हिसामुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स सांभर में मनाया जा रहा है। उर्स के मौके पर अन्जुमन सैय्यद जादगान की ओर से कुल के मौके पर चादर पेश कर देश मे […]

You May Like

Breaking News

advertisement