नगर निगम की अनदेखी: सरकारी सड़क पर अवैध समरसेविल बोरिंग फिर से चालू, जेई पर मिलीभगत का आरोप

सरताज खान (संवाददाता)
बरेली : वार्ड नं 0 22 में नगर निगम प्रशासन को पूर्व में अखबार के माध्यम से अवगत कराए जाने के बावजूद भी, कुछ दिनों बाद ही हल्का जेई अनुराग कमल की निष्क्रियता अथवा मिलीभगत से अवैध समरसेविल बोरिंग फिर से चालू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित आरोपी द्वारा सरकारी सड़क से अवैध तरीके से बोरिंग की पाइपलाइन जोड़कर अपने घर में समरसेविल चालू कर दिया गया है।
जब मीडिया ने इस पर सवाल उठाया, तो हल्का जेई अनुराग कमल ने झूठी जानकारी देकर मामले को दबाने की कोशिश की और दावा किया कि “नोटिस भेजा गया है” — जबकि हकीकत में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। तथा ज्ञनगर निगम को पहले से सूचना दी गई थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई।
जेई द्वारा मीडिया को गुमराह करने का प्रयास। तथा आरोपी द्वारा सार्वजनिक संपत्ति (सड़क) से निजी सुविधा के लिए अवैध कनेक्शन।यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार और मिलीभगत का संकेत है। तथा जनता मांग करती है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। तथा हल्का जेई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। तथा आरोपी पर अवैध कनेक्शन, सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग, और जल अधिनियम उल्लंघन में सख्त कार्यवाही हो।
वहीं मीडिया ने नगर निगम पहुँच कर जब हल्का जेई की सच्चाई से नगरायुक्त नगर निगम बरेली को सही जानकारी दी तभी तत्काल नगरायुक्त महोदय द्वारा हल्का जेई अनुराग कमल से जानकारी करके दो दिन में सड़क पर से समरसेविल बोरिंग पाइप लाइन उखड़वाकर फोटो भेजने की बात कही है। अब देखना है नगर निगम के हल्का जेई अनुराग कमल आदेश का कितना पालन करते हैं या फिर और क्या कानूनी कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे फिर शासन एवं नगर निगम प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते रहेंगे। और कानूनी कार्रवाई से आरोपी को बचाकर महत खानापूर्ति करते रहेंगे।