दवाओं की जगह भूसा से भरा नदसिया का आरोग्य उपकेंद्र

दवाओं की जगह भूसा से भरा नदसिया का आरोग्य उपकेंद्र

✍️ जलालाबाद कन्नौज रिपोर्टर मतीउल्लाह

कन्नौज। जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं गड़बड़ाती नजर आ रही हैं।यहां अधिकारी मनमानी पर उतारू हो गए हैं। नदसिया अयोग्य केंद्र में दवाओं के स्थान पर भूसा भरा है ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इलाज के लिए 5 किमी दूर सीएचसी पर दौड़ लगानी पड़ रही है। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों तक सुविधाएं नहीं पहुंच रही।विकास खंड के नदसिया आरोग्य केंद्र में उपचार की व्यवस्था तो नही है,लेकिन चारा पानी के लिए भूसे की व्यवस्था जरूर है।ग्राम प्रधान को गोशाला के लिए भूसा रखने को कहीं जगह नहीं मिली तो उन्होंने केंद्र के कमरे को उचित स्थान मान लिया। केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिल पाने से मरीज परेशान हैं। टीकाकरण के लिए जच्चा-बच्चा, गर्भवती महिलाओं को सीएचसी की दौड़ लगानी पड़ रही है।मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान ने गौशाला के लिए भूसा भर रखा है। कमरें को खाली कराने के लिए एएनएम को निर्देश दिए गए हैं,जल्द ही भूसा नहीं हटाया गया तो पुलिस की सहायता ली जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>लंबी बीमारी के चलते पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री पूर्व विधायक का निधन , शोक की लहर</em>

Tue Dec 6 , 2022
लंबी बीमारी के चलते पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री पूर्व विधायक का निधन , शोक की लहर सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहुंचकर किया दुख प्रकट हसेरन । बीमार चल रहे पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री पूर्व विधायक का उपचार के दौरान निधन। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement