काली मंदिर में नंदी बाबा का प्रतिमा हुआ स्थापित, भजन कीर्तन में झूमते रहे भक्तगण

बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का रुद्राभिषेक के साथ हुआ भव्य श्रृंगार –

भजन कीर्तन में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों गायक ने लिया भाग

रुद्राभिषेक कराते पंडित

अररिया विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर के मुख्य द्वार पर सोमवार को नंदी भगवान का प्रतिमा स्थापित किया गया। इस मौके पर काली मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस भजन कीर्तन में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों गायकों ने भाग लिया।जबकि इस आयोजन में नेपाल समेत अन्य राज्यों से भक्तगण शामिल हुए। वही बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का रुद्राभिषेक के साथ भव्य श्रृंगार किया गया। रुद्राभिषेक पूजा में मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा, किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे व चंदन जी में भाग लिये। जबकि रुद्राभिषेक पूजा पंडित ललित नारायण झा व माली शंकर माली के द्वारा संपन्न कराया गया। वही भजन कीर्तन में गायक रेशमी कुमारी ने नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय हर- हर भोले नमः शिवाय, बाबा लेने चलियो हमरा अपन नगरी आदि भजन गायी। वही शशि कुमार शेखर ने बोल बम के नारा बा बाबा एक सहारा बा समेत अन्य भजन गाये। इसके अलावा गायक विद्यानंद सिंह, मिथिलेश मनमोहक, पारस कुमार, मिहिर झा, सरोज कुमार,रामकमार ,अरुण आनंद, धीरज नयन समेत अन्य गायकों ने भजन कीर्तन कार्यक्रम में दर्जनों भजन गाये।सभी भजन पर भक्तों को नाचने झूमने मजबूर कर दिया। बता दें कि यह भगवान नंदी का प्रतिमा दंड प्रणाम के दौरान दिल्ली, पटना, पूर्णिया,कटिहार समेत कई जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। भगवान नदी का प्रतिमा स्थापित होने से पूरा शहर भक्ति में दिख रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Tue Jul 25 , 2023
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित-सार्वजनिक स्थल व सरकारी दफ्तरों में तंबाकू सेवन करते पकड़े गये तो होंगे दंडित-सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे तंबाकू मुक्त क्षेत्र के बोर्ड, धूम्रपान मुक्त जिला को लेकर होगी पहल अररिया, 25 जुलाई ।तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति […]

You May Like

Breaking News

advertisement