बरेली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पद ग्रहण समारोह में बरेली से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी भी लखनऊ पहुंचे

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पद ग्रहण समारोह में बरेली से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी भी लखनऊ पहुंचे

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय के प्रथम बार लखनऊ आगमन एवं पद ग्रहण स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए जिला बरेली से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन लखनऊ पहुंचे और स्वागत समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए ।नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य बड़ा है लेकिन जीता जा सकता है इसलिए हम सबको एकजुट होकर काम करना है युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी साथ ही पुराने कांग्रेस जनों, वरिष्ठ कांग्रेस जनों को भी जिम्मेदारियां दी जाएगी सभी लोग सक्रिय होकर सिर्फ लक्ष्य की ओर अपना ध्यान लगाए हमें लोगों के बीच में जाकर गांव में, तहसीलों में, विधानसभाओं में चौपाले लगाकर लोगों से बात करनी है और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को, कांग्रेस पार्टी की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है और 2024 का लक्ष्य हम जरूर जीतेंगे और सभी कार्यकर्ता अपने आप को शक्तिशाली समझे कमजोर ना समझे पूरी ताक़त के साथ अब जुट जाना है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने कार्यकर्ताओं को एक बड़ा संदेश दिया है और अब हम सबको मिलकर ,एकजुट होकर काम करना है संगठन को निचले स्तर तक लेकर जाना है और धरना प्रदर्शन कर जनता की आवास बुलंद करनी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरुजी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं होनी चाहिए सभी को सम्मान मिलना चाहिए और सम्मान मिलेगा हमें कांग्रेस पार्टी और संगठन के लिए कार्य करना है किसी व्यक्ति विशेष के लिए कार्य नहीं करना है जल्द से जल्द बूथ कमेटियों का गठन हो जाना चाहिए ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण कांत शर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रोफेसर अलाउद्दीन खां,जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, कमरुद्दीन सैफी, जिला महासचिव उवैस खान, जिला महासचिव ब्रह्मानंद शर्मा, उल्फत सिंह कठेरिया, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमर गनी, डाक्टर मंगल बाबू, आकिल ख़ान, रियाजुल परधान, युसुफ नन्हे, गुड्डू खान, सद्दाम हुसैन, आसिफ अली, जिला महासचिव जिया उर रहमान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: डेलापीर तालाब के पास मकान पर चला नगर निगम का बुल्डोजर, ढहाई गईं दुकानें, मेयर के एक्शन से मचा हड़कंप

Thu Aug 24 , 2023
डेलापीर तालाब के पास मकान पर चला नगर निगम का बुल्डोजर, ढहाई गईं दुकानें, मेयर के एक्शन से मचा हड़कंप दीपक शर्मा)संवाददाता) बरेली : डेलापीर तालाब पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान और दुकानों पर गुरुवार को नगर निगम का बुल्डोजर जमकर गरजा। निगम ने पहले शराब की दुकानों […]

You May Like

Breaking News

Copyright All right reserved to V V News Vaashvara Theme: Default Mag by ThemeInWP

advertisement