राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस ने डॉ. रवि प्रकाश शर्मा और फरहान अहमद को किया सम्मानित

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस ने डॉ. रवि प्रकाश शर्मा और फरहान अहमद को किया सम्मानित🏅

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस राज्य स्तरीय कार्यशाला आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद में आयोजित हुई। इसमें राष्ट्रपति पुरस्कृत विज्ञान संचारक एवं प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा, एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता फरहान अहमद व जीपीएम स्कूल की विज्ञान शिक्षिका श्वेता मिश्रा को सम्मानित किया गया। 30वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 14 नवंबर 2022 को एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में आयोजित की गई थी। जिसमें जीपीएम स्कूल की श्वेता मिश्रा के निर्देशन में लक्षिता पांडे के द्वारा तैयार किया गया प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर साइंस सिटी अहमदाबाद में प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर जनपद का मान बढ़ाया। जनपदीय आयोजन में जिला विद्यालय निरीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट की सराहना की थी। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है जिसमें बाल वैज्ञानिक अपने प्रोजेक्ट स्थानीय समस्याओं की वैज्ञानिक हल हेतु प्रस्तुत करते हैं।
वरिष्ठ प्रवक्ता फरहान अहमद ने बताया कि दो बच्चों की टीम शिक्षक के निर्देशन में मिनी शोध तैयार करते हैं जिससे विद्यार्थियों में शोध और खोज की प्रवृत्ति विकसित होती है। शिक्षिका श्वेता शर्मा के साथ बाल वैज्ञानिकों लक्षिता पांडे और मनु तोमर ने मच्छरों से होने वाले रोगों की प्रभाव को रोकने का हर्बल उपाय राष्ट्रीय स्तर पर अहमदाबाद साइंस सिटी में प्रतिभाग किया था। राज्य नोडल अधिकारी डॉ वी पी सिंह एवं राज्य समन्वयक दीपक शर्मा ने वैज्ञानिक डा नफीस अहमद, डॉ नेहा राणा, डॉ अशोक गोयल, डॉ आंचल अमिताभ, विज्ञान भारती प्रमुख डॉ श्रेयांश मंडलोई, निर्देशक डॉ अजय कुमार की उपस्थिति में सम्मानित किया। राज स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश के सभी विज्ञान समन्वयको और अकादमिक विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सखी सावन आया रे प्राचीन काली देवी मंदिर चाहवाई समिति की तरफ से हरियाली तीज कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Thu Aug 24 , 2023
सखी सावन आया रे प्राचीन काली देवी मंदिर चाहवाई समिति की तरफ से हरियाली तीज कार्यक्रम का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : प्रचीन काली देवी मंदिर चाहवाई समिति के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन हुआ । शुभारम्भ समिति के कार्यकर्ता शालिनी श्रीवास्तव, मीरा देवल संचालन मिनी शर्मा, हिना […]

You May Like

Breaking News

advertisement