मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा  राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

जांजगीर-चांपा/ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् अपराध ब्यूरो के बैनर तले राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् अपराध नियंत्रण ब्यूरो से जुड़े हुए समाजसेवियों तथा संगठन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया। नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन चांपा स्थित रंगमहल रिसोट में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रणधीर कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् अपराध नियंत्रण ब्यूरो, राष्ट्रीय पदाधिकारी संदीप जी, प्रभात मिश्रा, समाजसेवी महादेव अग्रवाल, समाजसेवी किशन अग्रवाल, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश प्रीति कानूनगो, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जतिंदर पाल सिंह, प्रदेश सलाहकार अमोलक सिंह एवम्प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा एवं मीडिया ऑफिसर जितेन्द्र पटेल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने मानवाधिकार पर अपना अपना वक्तव्य दिया और देश में हों रहे मानवीय अत्याचारों के नियंत्रण को बढ़ावा देने पर बल दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश भर से आए संस्थान के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, सदस्यता प्रभारी शैलेश कुमार शर्मा, कार्य. सदस्य संतोष देवांगन, गौरव गुप्ता, मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा, साहित्यकार शशिभूषण सोनी, गणमान्य नागरिक तथा मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़ बिलरियागंज: क्षेत्र के भैंसहाँ गांव के कमपोजिट विद्यालय के प्रांगण में रविवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा

Sun Dec 11 , 2022
आजमगढ़ बिलरियागंज। क्षेत्र के भैंसहाँ गांव के कमपोजिट विद्यालय के प्रांगण में रविवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा महायज्ञ का आयोजन बड़े ही विधि विधान से किया गया। जिसकी कलश यात्रा रविवार को सुबह 10बजे से शुरू हुई, जो दुर्वासा धाम प्रयागराज से चलकर आये यज्ञाचार्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement