Uncategorized

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने ज्ञान की देवी माता सरस्वती को मालार्पण मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार

पवन कालरा (संवाददाता)

बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने बसंत पंचमी के पर्व पर मणिनाथ स्थित शिव मंदिर में ज्ञान की देवी माता सरस्वती की मूर्ति पर मलार्पण कर माता सरस्वती को हल्दी पीले पुष्प पीले वस्त्र धूप दीप चंदन से विधिवत पूजन किया बसंत पंचमी का महत्व समझाते हुए राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया की बसंत पंचमी बसंत ऋतु में माता सरस्वती की पूजा की जाती है ग्रंथों के अनुसार पीले वस्त्र धारण करके सरस्वती माता को पीले पुष्प पीले वस्त्र और पीले मिष्ठान से पूजन किया जाता है बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती अवतरित हुई बसंत पंचमी के बारे में ऐतिहासिक कथा प्रचलित है कि एक लोकप्रिय मान्यता के अनुसार विद्या संगीत और कला की देवी सरस्वती का अवतार और बसंत पंचमी से ही प्रकृति भी अपना रूप बदलना शुरू कर देती है वृक्षों पर नए-नए पत्ते फूल खेलना शुरू हो जाते हैं और खेतों में सरसों के पीले पीले बसंती फूल हवा में लहराते हुए बसंत को दर्शाते हुए मनमोहित कर लेते हैं बसंत पंचमी प्रकृति और ज्ञान के संगम के साथ ज्ञान और संस्कृति के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर है यह पर्व हमें शिक्षा और कल का महत्व को समझने की प्रेरणा देता है और जीवन में सतत ज्ञानार्जन की भावना को प्रोत्साहित करता है राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल नें देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहां बसंत शब्द का अर्थ है बसंत और पंचमी,इसलिए माघ महीने में जब बसंत ऋतु का आगमन होता है तो इस महीने के पांचवे दिन को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है सरस्वती पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठानी नहीं, बल्कि ज्ञान और संस्कृति के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर है प्राकृतिक की जीवंतता, देवी सरस्वती की भक्ति और कृषि समुदाय का जीवन उत्सव की एक खूबसूरत तस्वीर में एक दूसरे से जोड़ता है बसंत पंचमी त्योहार के अवसर पर ज्ञान की देवी माता सरस्वती के पूजन में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, संरक्षक हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, रामकिशोर, जे. आर गुप्ता, कैलाश बंसल, बबली गुप्ता, पूजा पाल, चंद्रप्रकाश, प्रिंस सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button