राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ दिव्यांगजन दिवाली मेले

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ दिव्यांगजन दिवाली मेले
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु और इशिका सिंघानिया अपनी टीम के साथ पहुंची दिव्यांगजन दिवाली मेले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बरेली मंडल बरेली द्वारा बरेली स्थित संकेत विद्यालय निकट नावल्टी चौराहा बरेली में लगाया गया मेले की व्यवस्था मिले व्यवस्थापक मुनेश बंसल मानसिक मदित्य सह प्रशिक्षण केंद्र बरेली ने की मेले का उद्घाटन दिनेश कुमार जिला विकास अधिकारी बरेली एवं चंद्र प्रकाश शर्मा जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण बरेली एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण अनियंत्रण विभाग बरेली एवं बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने माता सरस्वती के चित्र पर मालार्पण कर दीप प्रचलित कर किया दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्तकला से निर्मित वस्तुएं दीपावली के दिए, कागज की झालरे, दोना पत्तल, मोमबत्ती, और मोमबत्ती के नए-नए डिजाइन, दीपावली वेलकम बोट, झूमर, इलेक्ट्रिक लाइट, शुभ लाभ स्टीकर, अपनी हस्तकला के द्वारा अपने हाथों से बनाई वस्तुओं का दीपोत्सव मेला लगाकर प्रदर्शन किया और उन वस्तुओं के लिए दीपावली मनाने के लिए विक्रय के लिए प्रस्तुत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया ने बताया कि मेले में दिव्यांगन बच्चों ने मेलों में भाग लेकर अपनी अपनी हस्तकला निर्मित कर दीपावली की सौंदर्यकरण के सामान का प्रदर्शन किया मेले में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया को दिनेश यादव जिला विकास अधिकारी, चंद्रप्रकाश शर्मा जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण बरेली, चमन सिंह जिला प्रयोजन निर्देशक / जिला दिव्यांगन अधिकारी बरेली नें दिव्यांगन विभाग का स्मृति चिन्ह देकर देकर सम्मानित किया दिव्यांगन मेले में मुनेश बंसल मेला व्यवस्थापक, विनय शर्मा अधिशासी अभियंता ग्रामीण अनियंत्रण विभाग बरेली, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन निहालानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, संरक्षक भारतेंदु सिंह,जे.आर गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, रामकिशोर, मेले में नन्हे मुन्ने दिव्यांगन हस्त कलाकार एवं तमाम मेला दर्शक उपस्थित रहे ।