वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
भीषण गर्मी में राष्ट्रीय सीनियर वुमन रग्बी कोचिंग कैंप में छात्रा खिलाड़ियों ने की कठोर मेहनत।
कुरुक्षेत्र, 29 जून : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय सीनियर वुमन रग्बी कोचिंग कैंप चल रहा है। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका एवं कैंप कॉर्डिनेटर बबीता शर्मा ने बताया कि इस कोचिंग कैंप का 30 जून को समापन होगा। कैंप में राज्य के विभिन्न जिलों से 27 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया है तथा इन्हें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज डागर ने देश प्रदेश के विख्यात खेल प्रशिक्षकों के साथ पिछले सप्ताह से निरंतर प्रशिक्षित किया है। प्राध्यापिका बबीता शर्मा ने बताया कि कैंप में सातवें दिन रग्बी एसोसिएशन कुरुक्षेत्र प्रधान राधेश्याम, सचिव भगवानदास और सतबीर कौशिक ने पहुंच कर खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट वितरित की। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने इतनी भीषण गर्मी में छात्राओं की मेहनत को देखते हुए कहा कि कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता ने छात्रा खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जयराम सैनिक स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश कुमार तथा पी.टी.आई. श्री राम निवास भी मौजूद रहे।
कैंप में भाग लेती हुई छात्रा खिलाड़ी।