राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।
सागर मलिक
स्थान: पंचायत भवन ग्राम – जस्सोवाला , विकासनगर
आज दिनांक 17/03/2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथी ग्राम पंचायत जस्सोवाला के प्रशासक श्रीमती सुदेशी सैनी / श्री प्रवीन सैनी जी के द्वारा किया गया । राजकीय पालिटेक्निक विकासनगर के NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री योगेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथी तथा प्रधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक विकासनगर श्री S.P Sachan का स्वागत किया गया तथा छात्र छात्राओं को NSS के बारे में जानकारी दी गयी एवं पर्यावरण संरक्षण , जैविक खेती के बारे में जागरूक किया।
शिविर के पहले दिन NSS के स्वयंसेवियों द्वारा NSS शपथ ली गयी तथा अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये , इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय जस्सोवाला में सफाई अभियान चलाया गया।