Uncategorized
पुलिस अधीक्षक नगर बरेली द्वारा पैदल मार्च एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानुष पारीक (पुलिस अधीक्षक नगर ) बरेली द्वारा में कानून एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पैदल मार्च एवं सघन वाहन चेकिंग की गयी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और सुरक्षा के प्रति आम जनता में विश्वास बढ़ाना था। वही पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीम के साथ मुख्य चौराहों, बाजार क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों का भ्रमण किया।
वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। साथ ही, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। इस दौरान आम जनता से भी संवाद कर उन्हें सुरक्षा और कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।