अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को गीता जयंती की तर्ज पर मनाएंगे बड़े स्तर पर : नेहा सिंह
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
उपायुक्त नेहा सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की तैयारियों को लेकर किया तीर्थ स्थल का निरीक्षण। सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच से की बातचीत, अधिकारियों को बचे कार्यों को तेजी से पूरा करने के दिए आदेश। तीर्थ स्थल के आस-पास स्वच्छता पर रखा जाए विशेष फोकस। शौचालयों के साथ-साथ बिजली के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें अधिकारी।
पिहोवा में 29 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव।
पिहोवा, 21 जनवरी : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 को गीता जयंती की तर्ज पर भव्य और बड़ स्तर पर मनाया जाएगा। इसलिए सरकार के विशेष प्रयासों से इस बार पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति और शिल्प कला का अटूट संगम देखने को मिलेगा।
उपायुक्त नेहा सिंह मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थीं। इससे पहले हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने उपायुक्त नेहा सिंह के साथ-साथ सभी अधिकारियों को 29 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के तमाम कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों से समय रहते तमाम व्यवस्थाओं के दुरुस्त प्रबंध करने और तीर्थ स्थल को पूर्णतः स्वच्छ बनाने के कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके उपरांत बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, उपायुक्त नेहा सिंह, एसडीएम अमन कुमार, नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणि सहित अन्य अधिकारियों और बोर्ड के सदस्यों ने सरस्वती तीर्थ की सफाई व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई, पीने के पानी की टंकियों, बिजली की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
उपायुक्त नेहा सिंह ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। अगर किसी अधिकारी ने कोई लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खुली तारों, बिजली की सप्लाई, जन स्वास्थ्य विभाग को पीने के पानी की व्यवस्था, नगर पालिका के अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधों को लेकर जितनी भी खामियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाए। इस पावन धरा पर 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के प्रबंधों को गीता जयंती की तर्ज पर पूरा किया जाना चाहिए। इस महोत्सव के साथ शहर की तमाम समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं और आमजन को साथ जोडऩे की जरूरत है। इस मौके पर नपा प्रधान आशीष चक्रपाणि, एक्सिएन नवतेज सिंह, सदस्य युधिष्ठिर बहल, रामधारी शर्मा, राकेश पुरोहित, गुरनाम मलिक, जगदीश तनेजा, एसडी मुरार, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला सहित अन्य मंडल अध्यक्ष, अधिकारीगण मौजूद थे।
महिला घाट की तरफ निर्माण करने के मामले की जांच के दिए आदेश
उपायुक्त नेहा सिंह के समक्ष कुछ लोगों ने महिला घाट की तरफ खिड़कियों के साथ अन्य निर्माण कार्य करने की शिकायत रखी। इस शिकायत के आधार पर उपायुक्त ने मौके का निरीक्षण किया और नगरपालिका के अधिकारियों को इस निर्माण कार्य की जांच करके तुरंत रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए।
शौचालय और पानी की व्यवस्था करवाने के मामले की भी होगी जांच।
उपायुक्त नेहा सिंह के समक्ष रखी गई शिकायत के आधार पर कहा कि लिखित में शिकायत आने के बाद तीर्थ स्थल पर बने शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की जिम्मेवारी किस विभाग की है, जांच के बाद जिम्मेवारी तय की जाएगी।
सौंदर्यकरण पर रखना होगा विशेष फोकस।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सरस्वती तीर्थ विश्व प्रसिद्ध तीर्थ है। इस तीर्थ स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए इस विषय को जहन में रखकर सभी विभागों के अधिकारियों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष फोकस रखकर आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा।