Uncategorized

श्री महादेव गौशाला में धूम धाम से स्वागत हुआ नव सम्वत का

श्री महादेव गौशाला में धूम धाम से स्वागत हुआ नव सम्वत का।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : नए वर्ष का पहला दिन और पहला नवरात्रा श्री महादेव गौशाला में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा भगवती के पवित्र ग्रंथ श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ और साथ ही 11 कुण्डीय हवन यज्ञ से शुरुआत हुई उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रधान सुरेंद्र गोयल ने बताया यह हवन यज्ञ ढाई घंटे चला जिसमें 100 परिवारों ने हिस्सा लिया और आहुति डाली, उन परिवारों पर फूलों की और गुलाब जल की वर्षा की गई दुर्गा सप्तशती का शुद्ध उच्चारण पंडित हरदेव शास्त्री द्वारा किया गया और हर हवन कुंड पर एक विद्यार्थी द्वारा यजमानों को निर्देश दिया गया और उनकी सामग्री पुरी करते रहे‌
इस हवन यज्ञ में मुख्य यजमान रहे ओम प्रकाश गुलियानी कोषाध्यक्ष ऋषि पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, यह ट्रस्ट गौशाला को प्रतिवर्ष गौग्रास में सहयोग करता है। राकेश जैन जो प्रतिवर्ष गौशाला का सहयोग करते हैं। हरीश लूथरा पुष्पेंद्र सिंगला मंगतराम मेहता वी. के सिंगला देवेन भाटिया, राकेश अग्रवाल ओर नगर पार्षद सतीश गर्ग, प्रेम अवस्थी, समाजसेवी वेद प्रकाश बेदी आदि ने गोमाता का आशिर्वाद लिया इस कार्यक्रम के संयोजक नवीन गोयल ने बताया।
कार्यक्रम में 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक गौ माता का पूजन और नंदी भक्त का पूजन किया गया पूजन की व्यवस्था पंडित विकास शर्मा रिंकू द्वारा की गई जिसमें गौ भक्तों ने विधि विधान तरीके से पूजन किया पूजन करने में मुख्य यजमान रहे। सचिन गुप्ता एडवोकेट प्रधान अग्रवाल सभा सेक्टर 5, सुभाष गुप्ता गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्टर, एडवोकेट विवेक अग्रवाल पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, इंजीनियर एस के अग्रवाल ,इंजीनियर आर पी गुप्ता इंजीनियर हरीश ड्यूरेजा विनोद बवेजा इंजीनियर दीपक चिब आदी कार्यक्रम के सहसंयोजक गौरव गुप्ता ने बताया गौशाला में एक दलिया बनाने वाली नई मशीन का लोकार्पण श्रीमती लूथरा एवं हरीश लूथरा जी डिवाइन ग्रुप के करकमलो द्वारा हुआ और उन्होंने रू51000 का सहयोग गौशाला को दिया इस मशीन से जो दलिया पहले 2 घंटे में बनता था। आप केवल मात्र 30 मिनट में बनेगा
दमन जैन वर्धमान ज्वैलर्स ने गौ माता को मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए चार बड़े पंखे गौशाला को भेंट किये और उनका विधिवत लोकार्पण भी किया। श्रीमती माफी ढाण्डा नवनिर्वाचित चेयरपर्सन नगर परिषद थानेसर ने सपरिवार गौ माता और नदी भक्त का पूजन किया तथा अपने कर कमलो से गौ भक्तों को ,मासिक दानियो को, और गुल्लक सहयोगियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गो भक्तों के बीच में उन्होंने घोषणा की गौशाला की हर प्रकार से सहायता दी जाएगी उनके साथ नवनिर्वाचित नगर पार्षद भी गौशाला में पहुंचे
संजय गर्ग सहसंयोजक यह जानकारी दी कि 3:30 बजे बाबा श्री खाटु शाम जी का सत्संग आरंभ हुआ जिसमें बिजली विभाग के डायरेक्टर डी. के महेश्वरी तथा नगर पार्षद श्रीमती रेखा गुप्ता एवं उनके पति विवेक बंसल और सुरेंद्र गोयल प्रधान गौ सेवक श्री महादेव गौशाला के कर कमलो से ज्योति परचण्ड की गई इस कार्यक्रम में नायब सिंह सैनी भजन गायक और श्रीमती पीहु दासी ने मधुर भजन गायक गाकर भक्तों को मंत्र बहुत कर दिया और नाचने पर मजबूर कर दिया गौशाला के संरक्षक श्री गोरव गुप्ता ने बताया की: सुबह 11:00 से शाम 6:00 तक व्रत में खाने वाले सामान की स्टाल लगी रही जिसमें शकरकंदी की चाट, साबूदाने की खीर, साबुदाने की खिचड़ी भारतीय योग संस्थान की जड़ी बूटियां वाली चाय केला और संतरा की स्टाल ओर पानी की स्टाल का आनंद सभी को भक्तों ने चखा,सतीश शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान और सह संयोजक संजय गर्ग ने शाम को 7:00 बजे श्री खाटू श्याम कीर्तन का ,ओर आरती करके छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया और साथ में साबूदाने की खीर का भक्तों ने स्वाद चखा
और नगर पार्षद सुधीर चुग,गौरव भट्ट, कवि बजाज, मन्नु जैन, नरेंद्र चौहान ,श्रीमती सिमरन ,सुश्री गुरप्रीत कौर ,श्रीमती रेखा शर्मा चेतन, प्रेम नारायण अवस्थी, अनिरुद्ध कौशिक, परमवीर सिंह प्रिंस ने गौ माता और नदी भगत का पूजन किया और आशीर्वाद लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी गुप्ता,
सतीश शर्मा,वी के सिंगला, सुरजीत राणा,गौरव कुमार लकी,के सी रंगा,अनिल शर्मा सरदार गुरबख्श सिंह, राजेंद्र प्रजापत, नरेश बंसल, बृजभूषण जिंदल श्री डीके गुप्ता, कैलाश गोयल,आदि ने अनथक मेहनत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel