Breaking Newsकोरियाछत्तीसगढ़

नवपदस्थ जिला खनिज अधिकारी की सख्ती अवैध खनिज परिवहन करने वालों पर धड़पकड़ आठ वाहन जप्त, नियमानुसार होगी कार्रवाई

कोरिया 09 जनवरी 2026/ जिले में अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।

नवपदस्थ जिला खनिज अधिकारी श्री इंद्र लाल के पदभार ग्रहण करने के बाद अवैध खनिज परिवहन करने वालों के विरुद्ध धड़पकड़ अभियान शुरू कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को खनिज विभाग की टीम द्वारा तहसील पटना एवं बैकुंठपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कुल आठ वाहनों को जप्त किया गया।

गश्त के दौरान इन वाहनों को अवैध रूप से गौण खनिज रेत एवं ईंट का परिवहन करते हुए पाया गया। कार्रवाई उपरांत सभी जप्त वाहनों को थाना पटना एवं थाना चरचा में अभिरक्षा में रखा गया है।

जप्त वाहनों का विवरण
जप्त किए गए एसीई, सोल्ड ट्रैक्टर वाहन मालिक श्री सतीश यादव, सोनालिका ट्रैक्टर (बिना नंबर) वाहन मालिक श्री जयप्रकाश साहू, आयशर ट्रैक्टर (बिना नंबर) वाहन मालिक श्री इमरान अहमद, महिंद्रा ट्रैक्टर (बिना नंबर) वाहन मालिक श्री अवधेश सोनालिका ट्रैक्टर (बिना नंबर), वाहन मालिक श्री जगतपाल, सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर वाहन मालिक श्री सत्यनारायण आयशर ट्रैक्टर (बिना नंबर), वाहन मालिक श्री संतोष साहू, सोनालिका ट्रैक्टर (बिना नंबर), वाहन मालिक श्री देवीदयाल है।

इन वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 की धारा 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनिज अधिकारी श्री इंद्र लाल ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु नियमित निरीक्षण एवं नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel