परिवीक्षा अवधि में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी चुस्ती और जिम्मेदारी से करें कार्य- कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी

कोरिया 22 जुलाई 2025/ कोरिया जिले में विभिन्न विभागों में नियुक्त नए अधिकारी- कर्मचारी इन दिनों परिवीक्षा अवधि में कार्यरत हैं। जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि यह समय बेस्ट परफॉर्मेंस का है। शासन की योजनाओं को समझने और उत्कृष्ट कार्य क्षमता दिखाने का यह उपयुक्त अवसर है।
कलेक्टर ने कहा कि परिवीक्षा अवधि केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सेवा में अपनी दक्षता और जिम्मेदारी को साबित करने का महत्वपूर्ण दौर होता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी सुस्ती नहीं, चुस्ती और फुर्ती के साथ कार्य करें तथा अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें।
उन्होंने नवपदस्थ अधिकारियों से आग्रह किया कि जहाँ जानकारी में कमी हो, वहाँ अपने वरिष्ठों या अनुभवी स्टाफ से मार्गदर्शन अवश्य लें। कलेक्टर ने कहा कि ‘परिवार और समाज की तरह शासन-प्रशासन को भी आपसे कार्यकुशलता और व्यवहारिकता की अपेक्षा होती है।‘
अंत में उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे उनकी सेवा में बाधा उत्पन्न हो। उन्होंने विश्वास जताया कि परिवीक्षा अवधि में की गई मेहनत भविष्य में उन्हें और अधिक जिम्मेदार भूमिकाओं के लिए तैयार करेगी।