राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने रामायण वाटिका में श्री राम भगवान् के जीवन के लीला की आकृतियों का दर्शन

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने रामायण वाटिका में श्री राम भगवान् के जीवन के लीला की आकृतियों का दर्शन
पवन कालरा(संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी रामायण वाटिका पहुंचे बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित रामायण वाटिका में भगवान श्री राम के जीवन संघर्ष की आकृतियों के दर्शन किये रामायण वाटिका में बरेली विकास प्राधिकरण नें रामायण के प्रारंभ से लेकर विश्राम तक कों चित्रण एवं मूर्तियों की आकृतियों सें दर्शाया है बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित की गई रामायण वाटिका का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया कि रामायण वाटिका बरेली का पर्यटक स्थल के रूप में नाथ नगरी बरेली की एकऔर पहचान बन गया है अब बरेली में भी रामायण वाटिका के माध्यम से भगवान श्रीराम के चरित्रों से भक्तगण एवं सनातनी समाज परिचित होगा और भगवान श्री राम के जीवन संघर्ष का चरित चित्रण ।
सनातन धर्म कों जागृत करते हुए हमारी आने वाली नव पीडियों में रामायण में रचित श्री राम जी के चरित्र से सनातन धर्म में सभ्यता संस्कृति और संस्कारों का ज्ञान एवं अध्ययन सदा सबके जीवन में जीवित रहेगा और रामायण की स्मृति से लोगों का जीवन धन्य होता रहेगा राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने कहा रामायण वाटिका नाथ नगरी बरेली के लिए बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा बहुत बड़ी उपलब्धि है ,जो कि हम सनातनी लोगों के जीवन में धार्मिक आस्था उत्पन्न करने में बहुत बड़ा योगदान के रूप में सिद्ध हो रही है । सबसे बड़ी बात यह है, कि नव संवत नव वर्ष एवं नवरात्रि और रामनवमी के उपलक्ष में श्रद्धा म्यूजिकल इंवेंटस ग्रुप एंड जागरण मंडल कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट भारत के अमरीश कठेरिया द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा कराकर माहौल भक्ति में किया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, राकेश कुमार मौर्य, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, भारतेंदु सिंह, डॉ सौरभ अग्रवाल, रामकिशोर, चंद्र प्रकाश, पूजा पाल, भीकम सिंह, आदि लोगों ने रामायण वाटिका के दर्शन किए ।