बरूथिनी एकादशी पर श्री शिरडी साॅंई सर्बदेब मंदिर में हुआ श्याम गुणगान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे बैशाख मास कृष्णपक्ष की ग्यारस (बरूथिनी एकादशी) को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया गया पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया आज 04 मई 2024 को बाबा श्याम की श्रंगार सेबा शिशु कुमार रामबहादुर प्रजापति की तरफ से की तथा बाबा श्याम को छप्पन भोग सरदार गुरुमंगद सिंह की तरफ से की गई इस मौके पर जानकारी देते हुए पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि बाबा की भक्ति करने से बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती है। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती है जीवन की सारी बाधाएं दूर हो गई है। साथ ही महंत जी ने बताया इसके बाद श्याम सायं समय गुणगान के बाद भक्तो के लिए मेबाखीर का अंकुर गुप्ता की तरफ की गई प्रत्येक ग्यारस (एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है आज मंदिर को बहुत अच्छे से सजाया गया बाबा श्याम का गुणगान अपने निर्धारित समय सायं 07:00 बजे से श्याम इच्छा तक चला जिसमे भक्तो ने झूम झूम नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया जिसमे सैकड़ो श्याम भक्तो ने श्याम गुणगान का आनंद लिया सायं 07:00 बजे श्याम गुणगान किया गया प्रसिद्ध भजन गायक ,शनि शर्मा, सोनल चंचल, कुक्की अरोरा, अक्षिता ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ संजय आयलानी अनुपम टीबडेबाल उत्कर्ष अग्रवाल भावना अग्रवाल अंकुर गुप्ता गीता सक्सेना जी बेनीराम प्रजापति गुरमंगत सिंह रामबहादुर प्रजापति अजय कश्यप सुभाशुं बैश्य इन्द्रेश जी शिवागी नीरज अग्रवाल शोभित श्रीवास्तव दीपक कुमार अंकुश अग्रवाल सविता जी राजेन्द्र अरोरा मीनू अरोरा निक्कू सिंह प्रतिमा सिंह निक्कू जगमोहन प्रजापति काजल कोमल महेंद्र प्रजापति अनुशील पाठक आदि अनेक भक्तो सम्लित होकर श्याम भजनो का आनंद लिया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छात्रायें सोच रचनात्मक रखें तोटेंशन नहीं होगा - पेरेंटिंग कोच मेघा मेहरोत्रा

Sun May 5 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सामाजिक संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सुभाष नगर पर बंगलौर से आईं पेरेंटिंग कोच मेघा मेहरोत्रा ने छात्राओं को कैरियर काउंसिल की जानकारी देते हुए कहा कि आज कम्प्यूटर का युग है, इसलिए आधुनिक संसाधनों का प्रयोग बहुत सावधानी पूर्वक […]

You May Like

Breaking News

advertisement