Uncategorized
भक्ति भजन ग्रुप सदस्यों की ओर से हार्मनी कॉलेज एवं अस्पताल में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई
भक्ति भजन ग्रुप सदस्यों की ओर से हार्मनी कॉलेज एवं अस्पताल में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई।
(पंजाब)फिरोजपुर 12 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
भक्ति भजन ग्रुप के सदस्यों की ओर से भगवान श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, हार्मनी कॉलेज एवं अस्पताल में बड़ी श्रद्धा भावना से मनाई गई। भक्ति भजन ग्रुप के संचालक श्री धर्मपाल बंसल, डायरेक्टर हार्मनी कॉलेज एवं अस्पताल ने बताया कि यह शुभ दिखाना हमें ऐसे ही प्राप्त नहीं हुआ। इसमें लाखों की संख्या में भगवान श्री राम जी के भक्तों ने अपनी आहुतियां दी है। इसलिए यह पर्व हमें महांदीपावली के तौर पर हिंदू कैलेंडर को मध्यनजर रखते हुए मानना चाहिए।
सत्संग में सबसे पहले श्री गणेश वंदना उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भगवान श्री रामचंद्र जी के सुंदर-सुंदर भजन श्री धर्मपाल बंसल द्वारा प्रस्तुत किए गए। श्री गौरव अनमोल म्यूजिक डायरेक्टर और श्री राकेश पाठक कोषाध्यक्ष ने अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत किये। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद प्राप्त किया।
इस अवसर पर भक्ति भजन ग्रुप के लगभग सभी सदस्य एवं मातृ शक्ति उपस्थित थी। हार्मनी कॉलेज के स्टाफ ने भी पूरी सेवा भाव से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आरती उपरांत ग्रुप सदस्यों की ओर से चाय समोसे, और प्रसाद का लंगर लगाया गया।