उत्तराखंड: 29 नवंबर को परिवहन व्यवसायी विधानसभा का घेराव कर चक्का जाम करेंगे,

देहरादून: देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ ने एक ही फिटनेस सेंटर में जांच के लिए गढ़वाल के सभी वाहनों को भेजे जाने का विरोध किया है। महासंघ के मुताबिक, इसके विरोध में 29 नवंबर को परिवहन व्यवसायी विधानसभा का घेराव कर चक्का जाम करेंगे।

महासंघ के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जब तक सभी जिलों में फिटनेस सेंटर नहीं खुल जाते, पुरानी व्यवस्था को ही बहाल रखना चाहिए। उन्होंने हर जिले में दो-दो फिटनेस सेंटर खोलने की मांग की। कहा कि एक ही एजेंसी को फिटनेस सेंटर का काम देने से वह मनमानी करती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। अभी गढ़वाल मंडल में एक ही फिटनेस सेंटर है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना को लागू करने में परिवहन आयुक्त कार्यालय असमर्थता जता रहा है। जबकि, केंद्र की गाइडलाइन में स्पष्ट है कि भारी वाहनों के लिए फिटनेस सेंटर अनिवार्य रूप से एक अप्रैल 2023 से और छोटी गाड़ियों के लिए एक जून 2024 से फिटनेस सेंटर शुरू होने चाहिए।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोटर्स कांग्रेस उत्तराखंड की बैठक आयोजित की गई। इसमें ट्रांसपोर्टरों की समस्या पर विचार-विमर्श किया गया। शनिवार को आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से एक षड़यंत्र के माध्यम से कॉमर्शियल वाहनों के लिए ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए डोईवाला में बनाया गया है। वहां पर हरिद्वार और देहरादून के सभी वाहनों को फिटनेस के लिए डोईवाला ही जाना होगा। वहां ई रिक्शा, टेंपो, टैक्सी एवं सभी प्रकार की बसों और ट्रकों की फिटनेस होगी जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। फिटनेस सेंटर परिवहन व्यवसायियों की सुविधा के अनुसार स्थानीय स्तर पर भी बनाए जा सकते हैं। कहा कि 10 साल पुरानी गाड़ियों को भी सड़कों पर चलाने की पाबंदी लगाने और फिटनेस सेंटर डोईवाला बनाने समेत अन्य समस्याओं के विरोध में 29 नवंबर को उत्तराखंड में सभी प्रकार के वाहनों का चक्का जाम और विधानसभा के घेराव का फैसला लिया गया है। बैठक में संजय सैनी, इसरार, तरुण सैनी, मुकेश शर्मा, संदीप कुमार, मनोज चौधरी, गुलशेर, मुकीम, सरफराज, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

29 नवंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे ट्रांसपोर्टर
आईएसबीटी स्थित एक होटल में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले ट्रांसपोर्टरों की बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 नवंबर से पहले ट्रांसपोर्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। 29 नवंबर को प्रदेश में कहीं भी ऑटो-विक्रम नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि डीजल से चलने वाले 10 पुराने ऑटो विक्रम को सड़क बाहर करने के आदेश जारी करने से पहले ट्रांसपोर्टरों को विश्वास में लिया जाना था। 31 दिसंबर तक वाहनों को डीजल वाले ऑटो-विक्रम को सड़क से हटाने का आदेश पूरी तरह से अव्यवहारिक है। कहा कि अभी तक ऋषिकेश में सीएनजी पंपों की स्थापना नहीं हुई है। महासंघ के अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि  29 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में कोई भी ऑटो-विक्रम नहीं चलेंगे। ऋषिकेश, हरिद्वार, डोईवाला से तमाम टेंपो महासंघ से जुड़े लोग देहरादून में विधानसभा का घेराव करने के लिए जाएंगे। यातायात कंपनी के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा की हम टेस्टिंग लेन के विरोधी नही हैं, लेकिन हम यह चाहते हैं कि यह सरकारी नियंत्रण में रहे। जहां वाहन पंजीकृत हो वहीं एआरटीओ कार्यालय के पास उसकी फिटनेस की जाए।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:नगर पंचायत चुनाव के चेयरमैन पद के लिए निशा गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता द्वारा किया गया शक्ति प्रदर्शन उमड़ा जनसैलाब

Sun Nov 27 , 2022
अयोध्या:——– 27 नवंबर 2022नगर पंचायत चुनाव के चेयरमैन पद के लिए निशा गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता द्वारा किया गया शक्ति प्रदर्शन उमड़ा जनसैलाबमनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याअभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है फिर भी चेयरमैन की कुर्सी हथियाने के लिए संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपनी अपनी ताकत का एहसास जनता […]

You May Like

Breaking News

advertisement