Uncategorized
श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम) में गणपति जी की मूर्ति स्थापना और रोजाना चल रहे सत्संग उपरांत श्री गणपति जी का धूमधाम से किया गया विसर्जन-पंडित अरुण पांडे

(पंजाब) फिरोजपुर 04 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम)फिरोजपुर शहर में 27 अगस्त को श्री गणेश जी की स्थापना बड़े हर्षोउल्लास से की गई थी। पंडित अरुण पांडे ने बताया कि रोजाना पूजा आरती और सत्संग के उपरांत बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़ों सहित विसर्जन किया गया।
श्री मनोज बांगा मंदिर के प्रधान और महामंत्री पंडित सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया की विसर्जन के पहले मंदिर में सत्संग किया गया, ईश्वर का गुणगान किया गया, बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रार्थना की गई। आरती के उपरांत कुलचे छोले का लंगर लगाया गया। बाढ़ पीड़ितों के लिए 1000 कुलचे और छोले सेवा में भेजे गए।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य श्री मनोज बांगा, सूरज प्रकाश शर्मा, विनोद नरूला, मुलख राज कपूर, अशोक कटारिया, संजीव अरोड़ा, रजनीश सेतिया,रूप लाल, सुरेंद्र शास्त्री, त्रिलोक जिंदल इत्यादि बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थी।