Uncategorized

थाना देवरनिया अपराध/अपराधियों की सूचनाएं देने हेतु जारी किये गये गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर थाना देवरनियाँ पुलिस द्वारा अवैध खनन करते हये 08 व्यक्तियों को मय एक जे०सी०बी० व 04 ट्रैक्टर ट्राली के साथ किया गिरफ्तार

थाना देवरनिया अपराध/अपराधियों की सूचनाएं देने हेतु जारी किये गये गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर थाना देवरनियाँ पुलिस द्वारा अवैध खनन करते हये 08 व्यक्तियों को मय एक जे०सी०बी० व 04 ट्रैक्टर ट्राली के साथ किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा अपराध/अपराधियों की सूचनाएं देने हेतु जारी किये गये गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर थाना देवरनियां पुलिस द्वारा मय राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम पखुर्नी में अवैध खनन करते हुये मौके से 08 व्यक्तियों को मय एक जे0सी0बी0 व 04 ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है। खनन अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अकील अहमद पत्र अहमद नवी उम्र 35 वर्ष नि0 ग्राम गौटिया रहमत नगर थाना शेरगढ़ जनपद बरेली, शोहिब पुत्र वहीद अहमद उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम मैतोष थाना खजुरिया जनपद रामपुर,सरोज पुत्र नासिर उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम मैतोष थाना खजुरिया जनपद रामपुर,इकबाल पुत्र शज्जाद उम्र 27 वर्ष नि0 तिगडी थाना शीशगढ़ जनपद बरेली ,आरिफ खां पुत्र रियासत खां उम्र 25 वर्ष नि0 ग्राम सिमरावा थाना शेरगढ़ जनपद बरेली ,गुलफान अली पुत्र मुन्नवर अली उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम तजुआ थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ,दिलीप सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 50 वर्ष नि0 मुडिया हफिज थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ,हसन रजा पुत्र शेरियार खां उम्र 34 वर्ष नि0 ग्राम सिमरावा थाना शेरगढ़ जनपद बरेली । वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
व0उ0नि0 नवदीप कुमार थाना देवरनियां जनपद बरेली,उ0नि0 तेजपाल सिंह थाना देवरनियाँ जनपद बरेली,हे0का0 सचिन कुमार थाना देवरनियां जनपद बरेली ,का0 सतेन्द्र भाटी थाना देवरनियां जनपद बरेली ,का0 मनीष कुमार थाना देवरनियाँ जनपद बरेली,का0 नमन कुमार थाना देवरनियाँ जनपद बरेली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button