नए शिक्षा सत्र के आरंभ पर द ब्रिटिश स्कूल में सुखमणि साहिब के पाठ व भोग का किया गया आयोजन

नए शिक्षा सत्र के आरंभ पर द ब्रिटिश स्कूल में सुखमणि साहिब के पाठ व भोग का किया गया आयोजन

फिरोजपुर, 15 अपैल कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

नए शिक्षा सत्र के आरम्भ पर द ब्रिटिश स्कूल में सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में स्टॉफ, स्कूल प्रबंधकीय कमेटी सहित अभिभावको ने माथा टेककर आशीर्वाद हासिल किया। प्रिंसिपल रेखा पासी ने बताया कि श्री सुखमणि साहिब के पाठ के बाद रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी का कीर्तन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में समूह के चेयरमैन हीरा लाल शर्मा, महासचिव शिवम शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपाली शर्मा ने गुरू साहिब के समक्ष माथा टेका और सभी को नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाए दीं। पाठ के भोग के बाद संगत में लंगर का वितरण किया गया। इस अवसर पर पास के गांवों के सरपंच,और कई नामवर हस्तियाँ मौजूद थीं। इस मौके एफसीईटी के प्रिंसीपल डॉ अतुल गोयल एवं हरमनदीप सिंह संधू उपस्थित थे। कई बच्चों ने अपने शैक्षणिक अनुभव सांझे किए।अध्यापकों ने शब्द गायन किया।मैनेजिग कमेटी महासचिव शिवम शर्मा ने कहा कि द ब्रिटिश स्कूल मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों की पढ़ाई में न कभी कमी रहने दी है और न ही कभी रहने देगा। उन्होने नए शैक्षणिक सत्र की बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में आई हुई संगत को प्रसाद व लगंर वितरित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: एमएड और एलएलएम के छात्रों का यूजीसी नेट में चयन हुआ

Sat Apr 15 , 2023
एमएड और एलएलएम के छात्रों का यूजीसी नेट में चयन हुआ दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के एमएड के आठ छात्रों ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता हासिल की है। एमएड तृतीय सेमेस्टर के शिवम राजपूत, अभिषेक रस्तोगी, आलोक मिश्रा, अनीता भारती, […]

You May Like

Breaking News

advertisement