नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नंद कॉलोनी निवासियों ने किए पुष्प अर्पित : जॉनी सैनी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पिहोवा : 23,जनवरी : आज आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती नंद कॉलोनी नंबर 2 में मनाई गई । जिसमें नगर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में शिवसेना हिंदुस्तान के जिला अध्यक्ष जगीर मोर, आर. एस. एस. नगर संपर्क प्रमुख सुरेश वर्मा, बजरंग दल , गो रक्षा सेवा दल के उपाध्यक्ष जौनी सैनी आदि कई संस्थाओं ने भाग लिया । नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती पर सभी ने इकट्ठे होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और देशभक्ति गीतों के साथ इस कार्यक्रम को सफल करवाने में सुरेश वर्मा ने देश भक्ति गीत सुना कर कार्यक्रम को और भी भावनात्मक बना दिया ।
आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए सुरेश वर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला उनके द्वारा किए गए देश के प्रति कार्यों को और हिंदुस्तान को आजाद कराने मे जो योगदान नेताजी सुभाष चंद्र बोस का रहा वह एक ऐतिहासिक कार्य है। उनके द्वारा भारत देश को आजाद कराने के लिए एक नारा दिया गया था, जिसमें उन्होंने भारत देशवासियों को कहा कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा । नेताजी के इस नारे से भारत देश के हिंदुओं में एक उत्साह भर गया था । इसी के चलते उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर भारत देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया।
सुरेश वर्मा ने कहा की नेता जी द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज में जिन जिन लोगों ने भर्ती होकर देश के लिए मरने जीने का संकल्प लिया और भारत देश को आजाद कराने मैं सहयोग किया उनकी गाथा हमेशा भारत देश में गाई जाया करेगी भारत देश के प्रति देश भक्ति गीत सुनकर युवाओं का उत्साह देखने योग्य था । सुरेश वर्मा ने देश भक्ति गीत है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं, और मेरे देश की धरती, सोना उगले उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती व छोड़ो कल की बातें , कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे , मिलकर नई कहानी, हम हिंदुस्तानी , हम हिंदुस्तानी , गाकर कार्यक्रम में भाग लेने वालों मे देश भक्ति भावना का संचार कर दिया । इस कार्यक्रम में अस्सी परसेंट युवाओं ने भाग लिया, जिनमें जॉनी सैनी, कृष्ण कुमार, जगीर मोर , सुरेंद्र शर्मा , मनोज शर्मा, साहिल शर्मा, मनी सिंह, सौरभ जांगड़ा, कृष्ण अरोड़ा , संदीप मित्तल, मोहन लाल सिंगला, अमित शर्मा , मनीष मल्होत्रा , सौरव शर्मा, कुणाल मित्तल, गौरव सिंगला, आदि काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नंद कॉलोनी निवासी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कामयाबी। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जनपद जालौन में विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल

Sun Jan 23 , 2022
कामयाबी। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जनपद जालौन में विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है रिपोर्टर:-अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिवेक द्विवेदी कोंच Vv न्यूज चैनल आपको बताते चलें कि कल ही एट थाना […]

You May Like

Breaking News

advertisement