Uncategorized
रिटायर कानूनगो की दबंगई करकट तोडा शिकायत करने पर परिवार को मारा पीटा पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़ ।कोतवाली थाना क्षेत्र मोहल्ला हीरा पट्टी निवासी आलमगीर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित आलमगीर ने बताया हमारे घर के बगल में मोहम्मद शकील कुतुब मुस्तफा मकान बनाकर रहते हैं जो पैसे से पूर्व कानून को पद पर रह चुके हैं मेरे घर पर करकट रखा हुआ है जिसको बार-बार तोड़ दे रहे हैं 28/7/2025 को 1बजे मना करने गये तो उनके लड़के इसरार पुत्र शकील अजीम पुत्र शकील वकार पुत्र शकील द्वारा हमारे परिवार को मारने पीटने लगे और गाली गलौज करने लगे व जान से मारने की धमकी भी देने हैं पेशे से पूर्व कानूनगो का धौंस जमाते है इनका परिवार काफी दबंग व मनबढ किस्म के लोग हैं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है