मेहनगर में अपने पिता के पुण्यतिथि पर निरीक्षक एवं उनकी माता द्वारा पात्र लोगो को कपडा व धन राशि दिया

मेहनगर में अपने पिता के पुण्यतिथि पर निरीक्षक एवं उनकी माता द्वारा पात्र लोगो को कपडा व धन राशि दिया

डेस्क वैशवारा न्यूज़ मेहनगर तहसील रिपोर्टर जय शर्मा

मेहनगर आजमगढ़। तहसील मेंहनगर के वार्ड नंबर 7 जहांगीर नगर के रहने वाले इंस्पेक्टर वर्तमान में मिर्जापुर के लालगंज थाने में तैनात उनके एवं उनकी माता सन्जाफी देवी द्वारा अपने पिता पलटू सरोज के प्रथम पुण्यतिथि पर विधवा, असहाय ,एवं गरीब लोगों में कपड़ों एवं पैसों का वितरण किया गया। जमीनी स्तर से ऊपर उठते हुए काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले इस्पेक्टर साहब की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है काफी संघर्ष एवं कठिनाइयों को झेलते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है और उन्होंने बताया कि जो भी कुछ हूं उसमें मेरे पिताजी का अहम योगदान रहा है आज पिताजी भले ही हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके संस्कार एवं आदर्श सदैव हमारे बीच रहेगा और मैं प्रयत्नशील रहूंगा कि जो भी हो सके में समाज हित में कार्य कर सकूं। आज उनके प्रथम पुण्यतिथि पर काफी संख्या में क्षेत्र से संभ्रांत, सम्मानित एवं प्रशासनिक ,पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे एवं प्रथम पुण्यतिथि पर पिताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनके परिवार से इंस्पेक्टर राम नारायण, अमरावती, देवी, राजू ,राजेश, लालजीत, जितेंद्र, माया, अंजू, समीर, करण, अर्पित, इंदु, अंशा, सहित उनके रिश्तेदार आदि उपस्थित रहे एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर में प्रशिक्षण शिविर में जुटेगा पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भाजपा का अल्पसंख्यक समाज को लेकर मंथन भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सादिक खान में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Sun Sep 25 , 2022
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीअजमेर में प्रशिक्षण शिविर में जुटेगा पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भाजपा का अल्पसंख्यक समाज को लेकर मंथन भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सादिक खान में प्रेस वार्ता कर दी जानकारीभाजपा के अल्पसख्यक मोर्चा कर प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान ने टाटा पावर हाउस के सामने kc […]

You May Like

advertisement