शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह प्रातः श्री अग्रसेन चौराहे पर माल्यार्पण पूजन से प्रारंभ

आजमगढ़ । शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह प्रातः श्री अग्रसेन चौराहे पर माल्यार्पण पूजन से प्रारंभ हुआ। गुरु घाट स्थित दाऊजी मंदिर पर आरती हुई। इसी क्रम में श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय एवं श्री अग्रवाल धर्मशाला आजमगढ़ में हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। समाज के सभी लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सायंकाल 3:00 से महाराजा अग्रसेन चौराहे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं बच्चियां पुरुष बच्चे सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समाजवाद के पुरोधा कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की झांकी घोड़ों पर सवार महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्र के रूप में बच्चे सवार थे महिलाओं ने पूरे शोभायात्रा में ढोल नगाड़ा एवं शहनाई की धुन पर खूब नृत्य किया इलाहाबाद से आई झांकी शंकर के रूप में औघड़ नृत्य राधा कृष्ण की लीला वीर जवानों की प्रस्तुति झांकी का मुख्य आकर्षण था शोभा यात्रा के स्वागत के लिए समाज के विभिन्न लोगों ने जगह-जगह पर चायसमाज के विभिन्न लोगों ने जगह-जगह पर चाय जलपान मीठा आज की व्यवस्था कर स्वागत किया आज की झांकी में अनवरत गबच्चे पुरुष महिलाएं सब पूरी यात्रा में शामिल रहे शोभायात्रा महिला महाविद्यालय के प्रांगण में समाप्त हुई इसमें श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के अन्तर्गत आने वाली सभी संस्थाओं श्री अग्रसेन कन्या इन्टर कालेज, श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय, श्री अग्रवाल धर्मशाला, श्री अग्रसेन पुस्तकालय के साथ साथ अखिल भारतीय महिला प्रकोष्ठ, महिला मण्डल, अग्रवाल युवा समाज के सभी पदाधिकारियों के साथ पूरे समाज की सहभागिता रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट ने नगर में निकाली शोभा यात्रा

Tue Sep 27 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट ने नगर में निकाली शोभा यात्रा। आजमगढ़। अग्रवाल समाज ने नगर में महाराजा अग्रसेन की निकाली शोभा यात्रा। गौरतलब है कि श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट ने महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया […]

You May Like

advertisement