Uncategorized
पावन कार्तिक मास के चौथे दिन अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों नें रिखी कालोनी फिरोजपुर में निकाली प्रभातफेरी


फिरोजपुर 11 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी सदस्यों द्वारा पावन कार्तिक मास के चौथे दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिसका माध्यम बने राजकुमार शर्मा परिवार। अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के सभी सदस्यों नें रिखी कालोनी सत्संग कर प्रभातफेरी निकाली सभी नगर निवासियों ने प्रभातफेरी में भाग लिया। राजेश वासुदेवा,साजन वर्मा और सक्षम बजाज ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। रिकी कॉलोनी निवासियों ने अमृतवेला प्रभात समिति सदस्यों की खूब सराहना की और कहा कि ऐसे प्रोग्राम सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, सोनिया शर्मा, अंकुश शर्मा,जशन पसरीचा, राम दास शर्मा, प्रशोतम चावला, महंत शिवराम, राजीव नरुला संजीव हांडा, गुलशन चावला, अशोक गर्ग, राजन जोशी, लोकेश तलवार, मनोज गक्खड़, राम स्वरूप, सुनीता कटारिया, गीता बबूटा, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चों व बुजुर्गों ने भाग लिया।