सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर “एक थाली पोषण वाली” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को पोषक थाली खिलाकर किया गया प्रेरित।
बाबैन, संजीव कुमारी 5 नवंबर : महात्मा ज्योतिबा फुले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहलोलपुर में नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सौजन्य से “एक थाली पोषण वाली” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम महिलाओं और उनके परिवारों के पोषण स्तर को बढ़ाने, संतुलित आहार के महत्व को समझाने और ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य चेतना जगाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आसपास के गांवों की महिलाओं को आमंत्रित किया गया, और उन्हें विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि एक पोषक थाली में कौन-कौन से तत्व शामिल होने चाहिए और किस प्रकार साधारण घर की रसोई में भी संतुलित एवं पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सकता है।
इस अवसर पर नवीन जिन्दल फाउंडेशन से कृष्मन सिंह सैनी ने कहा कि यह पहल सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन और पोषणमय भारत – स्वस्थ भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल का उद्देश्य है कि हर महिला अपने परिवार की सेहत की प्रहरी बने और यह समझे कि सही भोजन ही स्वस्थ जीवन की पहली शर्त है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में यह जागरूकता लाना है कि परिवार की अच्छी सेहत केवल दवाइयों से नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की थाली में शामिल पौष्टिक तत्वों से शुरू होती है। नवीन जिन्दल फाउंडेशन का यह प्रयास महिलाओं और बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।




