उपपुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर फर्जी रसीद देकर बिजली के बकाया रूपये साठ हजार जमा करने बाले बिजली विभाग की वैन कर्मीयों के खिलाफ ठगी का मुकदम्मा दर्ज

उपपुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर फर्जी रसीद देकर बिजली के बकाया रूपये साठ हजार जमा करने बाले बिजली विभाग की वैन कर्मीयों के खिलाफ ठगी का मुकदम्मा दर्ज

दीपक शर्मा( संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की वैन पर बिजली का बिल जमा करने गए । एक उपभोक्ता के साथ ठगी कर ली गई। रूपये 60000 की रकम जमा करने के बाद फर्जी रसीद उपभोक्ता को दे दी गई । जब अगले महीने उसका बिल दोबारा बिल में जुड़कर आया तो वह हैरानी में पड़ गया । और बिजली विभाग कार्यालय में पहुंचा । तो वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । जिसके बाद कप्तान के आदेश पर दो बिजली बिल जमा करने वाले वैन कर्मचारियों के विरुद्ध ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के विधौलिया गांव में रहने वाले हाफिज नौशेर ने बताया कि उस पर बिजली विभाग के बिल के करीब ₹65000 बकाया थे ।उसने विद्युत बिल जमा करने वाली वैन गाड़ी पर तैनात दो कर्मचारी नीरज व ताहिर को अपनी पूरी रकम जमा कर दी थी । और जमा बिजली बिल की रसीद भी ले ली थी । फिर जब अगले महीने बिजली बिल आया तो उसमें पिछले ₹65000 की रकम बकाया दिखाई जा रही है । जब उसने बिजली विभाग के दफ्तर जाकर रसीद दिखाई तो पता चला कि बिजली बिल की रसीद फर्जी है । यह सुनकर हॉफिज हैरान रह गए । उसने बिल जमा करने वाले दो बिजली वैन कर्मचारियों नीरज व ताहिर से संपर्क किया । तो वह टालमटोल करने लगे । पीड़ित को न्याय नहीं मिला सका । तो वह डीआईजी/एसएसपी के कार्यालय पहुंचा ।और डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के आदेश पर बिल जमा करने बाले वैन विद्युत कर्मी नीरज व ताहिर के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है । और सी बी गंज पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है ।
वहीं जब इस घटना की जानकारी जे.ई.पावर हाउस सी बी गंज से की गई । तो उन्होनें बताया की यह प्रकरण मई माह सन् 022 का है । जब ठेकेदार के कर्मचारी नीरज वैन में कैश ऑपरेटर और ताहिर वैन गाड़ी का ड्राइवर बताया गया था । लेकिन जब हाफिज का बिल का रूपये 60000 ठगी का प्रकरण आया था । तब तक ठेकेदार का टेंडर खत्म होने की वजह से ही दोनों वैन कर्मीयों का आज तक कोई पता नहीं चल सका है। जबकि ताहिर नामक व्यक्ति कभी बिजली विभाग की वैन में तैनात नहीं था । अब देखना यह है कि बिजली विभाग के आलाअधिकारी पीड़ित बिजली उपभोक्ता को कब तक न्याय दिला पाएंगे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद

Thu Feb 9 , 2023
संवाददाता राजकुमार जयसवाल अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल व कारतूस बरामदबिलरियागंज। आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के धीरज नायक पुत्र आनंद नायक ग्राम बरोही फतेहपुर ने 27 जनवरी 2023 को स्थानीय थाने में सत्यम शुक्ला पुत्र रंजीत शुक्ला ग्राम जमुना भोराव, साहिल राय पुत्र पप्पू राय ग्राम […]

You May Like

Breaking News

advertisement