चिञकार प्रेमियों की दूसरे दिन गैलरी में भी उमड़ी भीड़ लोगों ने चिञकारों के चिञों को बहुत ही सराहा

चिञकार प्रेमियों की दूसरे दिन गैलरी में भी उमड़ी भीड़ लोगों ने चिञकारों के चिञों को बहुत ही सराहा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : 10th नेशनल बैंक ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन एवं वर्कशॉप के दूसरे दिन गैलरी में उपस्थित चित्रकला प्रेमियों की उमड़ी भीड़ लोगों ने चित्रकारों की चित्रों की बहुत सराहना की चित्रकला प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के चित्रकारों को एक प्लेटफार्म पर बरेली की टैलेंट आर्ट अकैडमी के द्वारा प्रस्तुत किया गया वर्कशॉप में अहमदाबाद से आए हुए चित्रकार अनिल श्रीमाली ने लाइव फोटो दो दो बच्चों का पोट्रेट बनाया लोगों ने उनके बनाए हुए पोट्रेट की अतुलनीय सराहना की बरेली की चित्रकार इशिता सिंगल ने डांस के फॉर्म को कल रो के द्वारा तेज रिदम को दिखाया प्रियंका ने अपने चित्र में पेड़ों के द्वारा उत्पन्न नहीं कलियों से संसार का सृजन कैसे होता है यह दर्शाया 80 वर्ष की चित्रकार अनुराग जोली ने अपने चित्रों में ग्रामीण जीवन यापन करने वाले लोगों के पास पैसा नहीं होता है फिर भी वह खुश रहते हैं और आज हम शहरों में रहकर भी पैसा कमा कर भी खुश नहीं है रह पाते जोधपुर से आए चित्रकार योगेश सिंह चौहान ने अपने पोट्रेट के द्वारा कैसे मन के शांत भावों को दिखाया पीलीभीत से सीमा रानी ने पत्तों को जोड़ते हुए यूनिटी फॉर सक्सेस का संदेश दिया निशा ने अपने लैंडस्केप में समुंदर के पानी में जो हलचल होती है जैसे ही तरह हमारे जीवन में हलचल होती है और फिर एक नया सवेरा आता है आयुषी अग्रवाल ने एक सजीव पोट्रेट के द्वारा अपने मदर फादर के प्यार को दर्शाया दीपा ने बुद्धा के मुख से निकलते हुए पानी को दिखाया अगर हम यह बानी सुने और अहिंसा के पथ पर चले तो हम सब कुछ पा सकते हैं का संदेश दिया कनीज जेनब ने अपने चित्र में दिखाया कि कैसे शहरों की हरियाली गायब हो गई है और गांव में हरियाली आज भी देखने को मिलती है विराट भारद्वाज ने इतनी सी उम्र में बूढ़े आदमी का पोट्रेट बनाया है उसके हर रिंकल्स को ऐसे दिखाया है कि वह देखते ही मन में छप जाए समृद्धि अग्रवाल ने अपने चित्र में जानवरों के प्यार को दिखाते हुए एक गिलहरी को दर्शाया है रामपुर से फराह ने फोक आर्ट को दिखाया आयोजक शिवली खान ने बताया इस चित्रकला प्रदर्शनी का 13 तारीख को समापन मुख्य अतिथि श्री संजीव अग्रवाल कैंट विधायक एवं मुख्य अतिथि केएम अरोड़ा महानगर अध्यक्ष के हाथों से किया जाएगा एवं चित्रकला प्रदर्शनी की स्मारिका का विमोचन कर प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा वह हमारे 12 सीनियर चित्रकारों का शॉल उड़ाकर विशेष सम्मान दिया जाएगा चित्रकार शिवली खान ने बताया कि हम हर वर्ष ऐसी चित्रकला प्रदर्शनी करते हैं और करते रहेंगे उन्होंने कहा कि बरेली के सभी सीबीएसई स्कूलों में हमारे द्वारा पढ़ाए गए ड्राइंग टीचर कार्य कर रहे हैं चित्रकला एक ऐसा सब्जेक्ट है कि आप इस लाइन में आगे अपना कैरियर बना सकते हैं कार्य संयोजक वसीम इदरीसी ने बताया कि हमारे 2 चित्रकारों का विशेष सम्मान आज मुख्य अतिथि श्री संदीप बालियान उप निरीक्षक थाना कैंट के द्वारा शॉल उड़ाकर किया गया एकेडमी का स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया इस मौके पर विभिन्न चित्रकार जैसे हरिमोहन हरि सिंह भाटी नटू मकवाना विराट भारद्वाज इनका सोनकर अवनी सीमा शीतल गुलअफशा असिस्टेंट प्रोफेसर नजमुल रहमान काउंसलर इग्नोर लिवोन उल्ला खान कनीज जेनब राखी पटेल सिम्मी अमर सिंह राठौर भाजपा मंत्री केंद्र आदि मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोबतीस पब्लिक स्कूल के दीक्षांत समारोह में हुए रंगारंग कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रोन्नत डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने छात्र ध्रुव पटेल को दिया प्रमाण पत्र

Sun Feb 12 , 2023
सोबतीस पब्लिक स्कूल के दीक्षांत समारोह में हुए रंगारंग कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रोन्नत डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने छात्र ध्रुव पटेल को दिया प्रमाण पत्र दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली। सोबतीस पब्लिक स्कूल में दीक्षांत समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोन्नत डीआईजी श्री अखिलेश कुमार […]

You May Like

Breaking News

advertisement