श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर जिलाधिकारी बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा कांवड़ मार्ग, मन्दिर/शिवालयों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर अविनाश सिंह, जिलाधिकारी बरेली एवं अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के दृष्टिगत कांवड़ मार्गो व मन्दिरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना कैंट क्षेत्रान्तर्गत स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा एवं जलाभिषेक के पश्चात वृक्षारोपण किया गया तथा कावड़ियों के लिये की गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पौधों का वितरण किया गया।
तत्पश्चात बरेली-बदायूं कांवड़ मार्ग पर यातायात प्रबंधन व्यवस्था / पुलिस ड्यूटी का बदायूं बार्डर तक निरीक्षण किया गया एवं थाना भमोरा क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ सुरक्षा सहायता शिविर केन्द्र का निरीक्षण कर ड्यूटी रजिस्टर एवं नामांकन/विवरण नोट करने हेतु बने कांवड़ जत्थेदारों का रजिस्टर को चेक किया गया। तदोपरान्त थाना भमोरा के ग्राम नितोई एवं थाना सुभाषनगर क्षेत्रान्तर्गत रामगंगा के निकट स्थापित प्रशासन व पुलिस के कैम्प का निरीक्षण किया।




