कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही ऑकसिमीटर और दवा के साथ एक को किया गिरफ्तार

कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही आॅकसिमीटर और दवा के साथ एक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया कालाबाजारी का भंडाफोड
काशीपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर द्वारा जनपद में कोविड दवाइयों और ऑकसिमीटर की कालाबाजारी रोकने हेतु आदेशित किया गया था। जिस क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोडे के दिशा निर्देश में प्रभारी कोतवाल संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा योजनाबध तरीके से छापामारी कर टांडा उज्जैन तिराहा पर स्थित अलिंद एड ब्रदर्स मेडिकल स्टोर के संचालक वनीत भारद्वाज पुत्र नन्हे प्रसाद भारद्वाज निवासी आजाद नगर टांडा उज्जैन थाना काशीपुर उम्र 38 वर्ष को कालाबाजारी करते हुए ऑकसिमीटर अधिक दामों में बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। विनीत भारद्वाज द्वारा 800 से 1000 रुपये कीमत वाले 02 ऑकसिमीटर 1580 रुपये के हिसाब से 3160 रुपये मे बेचे गए थे। जिनके ऊपर 5200 सौ रुपये प्रिंट रेट की चिट अलग से चिपकाकर लोगों को करोना के नाम से डरा कर छल कपट पूर्वक बेईमानी व धोखाधड़ी कर लोकडान की शर्तो का उलंघन कर ऑकसिमीटर की कालाबाजारी की जा रही थी। अभियुक्त विनीत भारद्वाज को उक्त ऑकसिमीटर अली नाम के वयक्ति द्वारा बेचा गया था। जो काशीपुर क्षेत्र में ऑकसिमीटर की अधिक दामों में सप्लाई कर रहा है। उक्त संबंध मे थाना काशीपुर में अंतर्गत धारा 420/188/269/270 आई पी सी और 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियमित और 03 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाल संजय पाठक, उपनिरीक्षक जावेद मलिक, क0 विनय कुमार आदि मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में बने 90 बेड के कोविड अस्पताल में इलाज शुरू

Fri May 7 , 2021
हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में बने 90 बेड के कोविड अस्पताल में इलाज शुरू।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हल्द्वानी। जिले में 15 वां कोविड अस्पताल गुरुवार से शुरू हो गया है। बद्रीपुरा स्थित मिनी स्टेडियम में बनाए गए मिनी कोविड अस्पताल के 90 बेडों में भी कोरोना संक्रमित भर्ती किए जा सकेंगे।मिनी […]

You May Like

advertisement