वाराणसी :लक्खा मेले में भीड़ कम करने हेतु पुलिस ने की कठोर कार्रवाई

पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव

बनारस के चार पारंपरिक लक्खा मेलों में शुमार नाटी इमली भरत मिलाप में कम से कम लोगों की उपस्थित में की कोशिश में तनाव की स्थिति बनने लगी है। इस आशंका इनकार नहीं किया जा सकता कि लीला स्थल की ओर जाने से रोके जाने पर यदुवंशी समाज के लोग और अन्य भक्तगण हंगामा करने पर उतारू हो जाएं।
भरत मिलाप की लीला आज सायं 04:44 बजे होनी है।

भगवान श्रीराम,लक्ष्मण, जानकी आदि जिस रथ पर सवार रहते हैं उस भारी भरकम रथ को काशी के यदुवंशी समाज के लोग अपने कंधों पर उठा कर ही चित्रकूट से भरत मिलाप स्थल तक करीब दो सौ मीटर दूर तक लेकर आते हैं। भरत मिलाप स्थल पर कम से कम भीड़ जुटे इसके लिए पुलिस ने दोपहर के पहले से कड़ाई शुरू कर दी है। लीला स्थल के पासपास के भवनों में भीड़ न जुटे यह भी पुलिस सुनिश्चित करने में लगी हुई है। लीला स्थल पर जाने के लिए प्रशासन की ओर से पास जारी किए गए हैं। बिना पास के वही लोग लीला स्थल पर जा सकते हैं जो तीन बजे दोपहर के पहले वहां पहुंच जाएं। तीन बजे के बाद सिर्फ पास धारक लीला स्थल की ओर जा सकेंगे। इस वर्ष रामलीला समिति के व्यवस्थापक पं. मुकुंद उपाध्याय के बीमार होने से उनके पुत्र अभिनव उपाध्याय रथ पर सवार होंगे। परंपरा के अनुसार काशी राजपरिवार के प्रतिनिधि कुवंर अनंतनारायण सिंह उन्हें सोने की गिन्नी भेंट करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शरद पूर्णिमा के दिन है ऋषि मार्कण्डेय का प्रकाट्योत्सव ,शरद पूर्णिमा आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण अवसर है : महंत जगन्नाथ पुरी

Sat Oct 16 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 कुरुक्षेत्र, 16 अक्तूबर :- अखिल भारतीय श्री मार्कण्डेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी के व्यवस्थापक महंत जगन्नाथ पूरी ने बताया कि 20 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा है, भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों में भी […]

You May Like

advertisement