एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण

उत्तर बस्तर कांकेर, 10 अक्टूबर 2025/ ’एक्सटेंशन रिफॉर्म्स ‘आत्मा’ योजनांतर्गत राज्य के अंदर एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए जनपद अध्यक्ष भानुप्रतापपुर सुनाराम तेता, कृषि सभापति राजकुमार दर्रो एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी लक्ष्मीकांत नाग द्वारा 100 कृषकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। इसके पश्चात कृषकों को ग्राम चिखलकसा के प्रगतिशील कृषक राजेंद्र राठी के फार्म हाउस का भ्रमण कराया गया, जिसमें उनके द्वारा की जा रही उद्यानिकी फसल जैसे आम, संतरा, नींबू, माल्टा, चकोतरा, बेर तथा सब्जी वर्गीय, लौकी, खीरा, टमाटर, भिंडी पेक हाउस एवं ड्रीप सिस्टम में की जा रही खेती का भ्रमण कराया गया एवं खेती संबंधित अनुभव को कृषकों से साझा किया गया। इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा विकासखण्ड समन्वयक एवं कृषकगण सम्मिलित थे।