जी.पी.डी.पी., पीएआई 1 एवं 2 पर जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स वन एवं टू संस्करण पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चयनित मॉडल ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला विकास भवन सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डीडीओ दिनेश कुमार यादव एवं डीपीआरओ कौशल किशोर द्वारा दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी कौशल किशोर ने कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए कार्यशाला के महत्व पर चर्चा की। अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी ने कार्यशाला को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पीएआई के द्वारा हम अपने कार्यों को प्रदर्शित कर सकते हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रभारी सीडीओ, राज्य प्रशिक्षक एवं कार्यशाला में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारी का स्वागत किया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अशोक कुमार सिंह ने विभिन्न विषयों पर फिल्म, समूह चर्चा, उदाहरण आदि के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जी पी डी पी, सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण सहित नौ थीम तथा पीएआई को विस्तार पूर्वक समझाया। एक दिवसीय कार्यशाला में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों से जनपद स्तरीय अधिकारी, मॉडल ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव उपस्थित रहे। समापन पर जिला पंचायत राज अधिकारी कौशल किशोर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।