श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में ओपन काउंसलिंग आज

बीटेक के लिए भी होगी ओपन काउंसलिंग, सुबह 9 बजे से शुरू होगी प्रक्रिया।
पलवल, प्रमोद कौशिक 29 जुलाई : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में बुधवार को ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। पहले पंजीकरण करवाने से चूके विद्यार्थी ओपन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। बीटेक के लिए भी 30 जुलाई को ओपन काउंसलिंग होगी। इसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि दाखिला लेने से रह गए विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा अवसर है। उन्होंने बताया कि पहली अगस्त को भी बची हुई सीटों के लिए ओपन काउंसलिंग होगी। मौके पर मेरिट बनेगी और दाखिला प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि ओपन काउंसलिंग की दाखिला प्रक्रिया भी पूरी तरह से पारदर्शी होगी।
अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि जो विद्यार्थी दाखिला लेने के इच्छुक हैं, वह अपने मूल प्रमाणपत्र के साथ आएं और प्रतिलिपियां भी साथ में लाएं। उन्होंने बताया कि स्किल फैकल्टी ऑफ ऑफ अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटी में दाखिले के लिए सुबह 9 बजे पुष्पगिरि भवन में पहुंचना होगा। इसी तरह से स्किल फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज एंड रिसर्च में दाखिलों के लिए रत्नागिरि भवन, स्किल फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दाखिलों के लिए ललितगिरि भवन और स्किल फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर में दाखिलों के लिए ओदंतपुरी भवन में दाखिला प्रक्रिया होगी। प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि मौके पर मेरिट तैयार होगी और उसी के आधार पर दाखिले होंगे। शेष बची सीटों के लिए पहली अगस्त को ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर ऊषा बत्रा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने जेईई एग्जाम नहीं दिया है, वह विद्यार्थी भी बीटेक की ओपन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह ने बताया कि बीटेक मेकेनिकल में भी बुधवार को ओपन काउंसलिंग होगी। यह विद्यार्थियों के लिए सुअवसर होगा।