हरियाणा: सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जारी किए आदेश

सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जारी किए आदेश।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

10 वीं व 12 वीं की ओपन स्कूल परीक्षाओं को लेकर लगाई धारा 144, सायं के सत्र में दोपहर 2 बजे से लेकर 4.30 बजे तक होगा परीक्षाओं का आयोजन।

कुरुक्षेत्र 23 सितंबर : जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल की परीक्षाओं का आयोजन क्रमश: 29 सितंबर से 7 अक्टूबर (सेकेंडरी) व 29 सितंबर से 17 अक्टूबर 2022 (सीनियर सेकेंडरी) तक कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है।
जिलाधीश शांतनु शर्मा ने जारी आदेशों में कहा है कि परीक्षा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है। यह आदेश 29 सितंबर 2022 से 17 अक्टूबर 2022 तक दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजकर 30 मिनट तक जारी रहेंगे। इस समय अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीन भी बंद रखी जाएंगी। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: मेंहनगर के बीरभानपुर ग्राम सभा के राम जानकी मंदिर परिसर में अमृत सरोवर पर होमगार्डों द्वारा किया गया पौधारोपण

Fri Sep 23 , 2022
मेंहनगर के बीरभानपुर ग्राम सभा के राम जानकी मंदिर परिसर में अमृत सरोवर पर होमगार्डों द्वारा किया गया पौधारोपण। डेस्क मेंहनगर तहसील रिपोर्टर वैशवारा न्यूज़ जय शर्मा मेंहनगर आजमगढ़। शासन द्वारा मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर […]

You May Like

advertisement