खंड स्तरीय मिशन बुनियाद एवं हरियाणा सुपर 100 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गुरु नानक देव अकादमी पिहोवा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने शिरकत की।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 10 दिसंबर : गुरु नानक देव अकादमी गुमथला पिहोवा में शिक्षा विभाग हरियाणा तथा विकल्प संस्थान के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2026 से 2028 के लिए खंड स्तरीय मिशन बुनियाद तथा हरियाणा सुपर 100 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकल्प संस्थान से राजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रामराज कौशिक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद कौशिक ने खंड शिक्षा अधिकारी रामराज कौशिक, विकल्प संस्थान से राजन, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ तरसेम कौशिक, प्राचार्य नवदीप कौर, रमेश सांगवान सहित अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन बुनियाद ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सपनों को साकार कर रहा है । उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार की महत्त्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के समान ही अवसर प्रदान करना है ताकि राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी नीट, आईआईटी, एनडीए तथा देश के अन्य उत्कृष्ट शिक्षण संस्थाओं में दाखिला ले सके।
उन्होंने सभी विद्यालय मुखियाओं को मिशन बुनियाद के अंतर्गत अधिक से अधिक विद्यार्थियों के पंजीकरण करने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी रामराज कौशिक ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि मिशन बुनियाद विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान कर रहा है तथा विद्यार्थी कक्षा नौवी से ही नीट, मेडिकल तथा एनडीए जैसी प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं कि तैयारी करवाई जाती है उन्होंने सभी विद्यालय मुखियाओं को अधिक से अधिक विद्यार्थियों के पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि मिशन बुनियाद तथा हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से एक की कक्षा में पढ़ते हैं तथा सभी एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने सपनों की उड़ान भरते हैं है। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद के तहत कुरुक्षेत्र जिले में स्थापित पाँच बुनियाद केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माईलाबाद में कक्षा नौंवी से ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
राजन ने बताया कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 नवंबर 2025 से प्रारम्भ जो गई है तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। बुनियाद लेवल 1 की परीक्षा 24 दिसंबर 2025 को तथा उसका परिणाम 20 जनवरी 2026 को घोषित होगा । बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा 30 जनवरी 2026 को तथा परीक्षा परिणाम 25 फरवरी 2026 को घोषित होगा। बुनियाद लेवल-3 ओरिएंटेशन कार्यक्रम मार्च अप्रैल 2026 में आयोजित किया जाएगा तथा अप्रैल मई में कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद एवं सुपर 100 हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा 9 से ही आईआईटी, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण एवं साधन- विहीन विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, प्रतिस्पर्धी और वैज्ञानिक शिक्षा से जोडऩा है। खंड शिक्षा अधिकारी रामराज कौशिक ने धन्यवाद करते हुए सभी विद्यालय मुखियाओं से आह्वान किया कि इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कक्षा आठवीं के सभी विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाने के लिए अपना योगदान दें।
इस अवसर पर प्राचार्य रमेश सांगवान, नवदीप कौर, सुमन सांगवान, नरेश गर्ग, अली शेर, नित्यानंद शर्मा, मंजू, परवीन चौहान इत्यादि पशिक्षकगण तथा विभिन्न विद्यालयों के सातवीं तथा नौंवी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने शिरकत की।




