जयराम कन्या महाविद्यालय में नशा निषेध विषय पर सेमिनार का आयोजन

जयराम कन्या महाविद्यालय में नशा निषेध विषय पर सेमिनार का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

सेमिनार में नशा मुक्ति पर रखे गए विचार एवं नशे से बचने के लिए किया जागरूक।

कुरुक्षेत्र, 13 दिसम्बर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम सस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा के रेडक्रॉस प्रकोष्ठ एवं तम्बाकू विरोधी प्रकोष्ठ द्वारा कुरुक्षेत्र के उपायुक्त व जिला रैडक्रॉस शाखा अध्यक्ष शांतनु शर्मा  के मार्ग दर्शन में तथा सचिव रणदीप सिंह के नेतृत्व में और हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सहयोग से नशा निषेध विषय पर सेमिनार का  आयोजन किया गया। इस सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि नशे की बुराई को रोकने के लिए इस प्रकार के सेमिनार की सख्त जरूरत है। हम सब को मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने रेडक्रॉस की पूरी टीम का स्वागत किया। इस सेमिनार में महाविद्यालय स्टाफ के साथ संस्था की स्कूल बसों के ड्राइवर व कंडक्टर, गांव के युवा व महिलाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर वाई.आर.सी. फील्ड कोर्डिनेटर राजिंदर सैनी ने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि आज के समय में हमारे युवा नशे की तरफ़ दौड़ रहे हैं। जिससे युवाओं का  शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक व  मानसिक नुकसान पहुंचाता है। हम सब को मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे ताकि नशे से ग्रसित लोगों को इस नरकीय जीवन से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने नशे  का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। सहायक सचिव रमेश चौधरी ने कहा कि नशे की शुरुआत के मुख्य तीन कारण हैं, समाज, फैशन व तनाव है। जो हमारे लिए अभिशाप है। नशा हमें शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यदि आप वास्तव में परिवार को खुशी देना चाहते हैं तो भूलकर भी आप नशा नही करेंगे। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सब नशे की बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए एक मुहिम चलाएं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने परिवार व इस देश का भविष्य हैं। आपको इस प्रकार की बीमारियों से दूर रहना होगा। तभी हम वास्तव में एक सुखद परिवार व देश की कामना कर सकते हैं। आओ सुनिश्चित करें कि इस नशे की जड़ों को उखाड़ फेंके और एक नशा मुक्त भारत का निर्माण करें। निदेशक योगेश्वर जोशी ने जिला रेडक्रॉस से पधारी टीम व अन्य सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन डा. सरोजिनी जमदग्नि द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं भी नशा मुक्ति सेमिनार पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में शपथ दिलवाई गई कि हम नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर रेडक्रॉस से ओमप्रकाश लिपिक, महाविद्यालय से डा. नीता शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
नशा विरोधी शपथ लेते हुए, सेमिनार में उपस्थिति एवं नशे से बचने के लिए विचार रखते हुए विशेषज्ञ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हासिल किए अनेक पदक

Tue Dec 13 , 2022
केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हासिल किए अनेक पदक। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 केसरी देवी स्कूल के विद्यार्थी का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन।जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में केसरी देवी स्कूल ने हासिल किए अनेक पदक। कुरुक्षेत्र, 13 दिसम्बर : देशभर में […]

You May Like

Breaking News

advertisement