आधी रात के बाद नेशनल हाईवे माधौपुर ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में गत दिवस आधी रात के बाद नेशनल हाइवे के माधौपुर ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर शनाख्त कराने की कोशिश की।लेकिन व्यक्ति का सिर कुचलने से ऊपर का हिस्सा क्षत विक्षत होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी।पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शनिवार आधी रात के बाद करीब 2 बजे बरेली से रामपुर की ओर जाने वाले दिल्ली हाईवे पर माधोपुर गांव के सामने 28 वर्षीय युवक की किसी वाहन से सिर कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में ले लिया। लेकिन ऊपर का शरीर का भाग क्षत विक्षत होने से युवक की शनख्त नहीं हो सकी है।पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।युवक लाल रंग की लोवर और हल्की काली रंग की बनियान पहने हुए है।उसके ऊपर एक लाल रंग की चमकीली झंडी भी दिखाई दे रही है।टक्कर मारने वाला वाहन भी फरार हो गया।