दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अंतरण कला समिति एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 18 में अंतरराष्ट्रीय कला पर्व ( कलi शिविर ) का आयोजन टॉक राजस्थान में किया गया जिसमें रसिया नेपाल आदि देशों के साथ भारत के 18 राज्यों के करीब 4 00 चित्रकारों ने भाग लिया, सभी कलाकारों ने अपनी-अपने भावनाओं को विभिन्न माध्यमों से कैनवस पर चित्रित किया l इस अवसर पर निर्वात सजन के साथ भारतीय समसामयिक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय विशेष योगदान के लिए बरेली उत्तर प्रदेश के डॉक्टर अजय रघुवंशी को राष्ट्रीय कला रत्न सम्मान राजस्थान के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय चित्रकार डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय के हाथों प्रदान किया गयाl इसके साथ ही चित्रकार विवेक टेंप, मध्य प्रदेश, सुनैना ठाकुर, नेपाल सोना शर्मा, महाराष्ट्र, डॉ रोहित शर्मा, पंजाब, डॉक्टर मलिकार्जुन, कर्नाटक, को भी राष्ट्रीय कला रत्न सम्मानित किया गया l इस मौके पर समाजसेवी निजाम, कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर हनुमान सिंह करेड़ा, महेश गुर्जर, पुष्पेंद्र जैन, जोधपुर के प्रसिद्ध चित्रकार हरि सिंह भाटी मंच पर मौजूद हैl
चित्रकार डॉक्टर अजय रघुवंशी को राष्ट्रीय कला रत्न मिलने पर, कला भारती सोसाइटी उत्तर प्रदेश, चित्रकार संघ बरेली, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, जिला कल्चरल एसोसिएशन, के समस्त चित्रकारों, रंग कर्मियों ने बधाई देते हुए कहां यह बरेली के लिए बड़ी उपलब्धि हैl