पैसे के लेनदेन कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग क्षेत्र में दहशत

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के राऊत मऊ गांव में सोमवार की रात रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन गांव में तनाव बना हुआ है। राऊत मऊ गांव के निवासी श्याम सुंदर यादव ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर के पास खड़े थे। तभी गांव का ही विनोद यादव बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। दोनों के बीच पुराने रुपये के लेन-देन को लेकर बहस शुरू हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विनोद यादव गुस्से में घर चला गया। कुछ देर बाद वह अपने बेटे के साथ वापस लौटा और घर के पास ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाजें सुनकर आसपास के लोग सहम गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। श्याम सुंदर यादव ने आरोप लगाया कि ऐ फायरिंग दहशत फैलाने के इरादे से की गई। श्याम सुंदर यादव की शिकायत पर सिधारी थाना पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी विनोद यादव और उसके बेटे से पूछताछ कर जाच रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि हवाई फायरिंग का मामला संज्ञेय अपराध है और लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग की जांच भी की जाएगी। पुलिस टीम गांव में पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया जांच कर दोषियों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




