गोठानों में 10 से 15 दिसम्बर तक मनाया जाएगा पैरादान महोत्सव

जांजगीर-चांपा 30 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सुराजी गांव गोठान में 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक पैरादान महोत्सव के रूप में मनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही किसानों से सतत रूप से पैरादान करने की अपील भी की है और गोठान प्रबंधन समिति से गोठान में आने वाले पैरा को सुरक्षित रखने कहा है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि पैरादान एक महोत्सव के रूप में मनाया जाए, जिससे गोठान में गायों के लिए प्रतिदिन पैरा की व्यवस्था हो सके। इसके लिए गोठान नोडल अधिकारी, स्व सहायता समूह, गोठान प्रबंधन समिति, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग लिया जाए। किसानों से फसल कटाई के उपरांत उनसे चर्चा की जाए कि वे खेत में पैरा को न छोड़े बल्कि उसे गोठान में पहुंचाकर गायों के लिए उपलब्ध कराएं। 10 से 15 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले पैरादान महोत्सव की जानकारी देने के लिए मुनादी कराई जाए। स्वप्रेरणा से किसान पैरादान करें इससे उनके ही गांव के गोठान में गायों के लिए साल भर पैरा खाने के लिए उपलब्ध रहेगा। पैरादान महोत्सव के दौरान इस दौरान मवेशियों के लिए चिकित्सीय शिविर में टीकाकरण किये जाने के साथ ही पशुपालकों को ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाने की जानकारी देने कहा है। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों, किसानों, पशुपालकों को उपलब्ध कराने कहा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि जिले में पैरादान सतत रूप से किसानों के द्वारा किया जा रहा है।
जिले में अब तक पैरादान
विकासखण्ड का नाम गोठानों की संख्या पैरा क्विंटल में
नवागढ़ 50 247
अकलतरा 44 458
बम्हनीडीह 37 378
बलौदा 39 120
पामगढ़ 50 235
योग 220 1438
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत-जांजगीर-चांपा

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जांजगीर में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए अ.जा.आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य

Wed Nov 30 , 2022
जांजगीर-चांपा 30 नवंबर 2022/ संविधान दिवस के अवसर पर  26 नवंबर को जांजगीर सर्किट हाउस में संविधान दिवस कार्यक्रम अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री के पी खांडे  के मुख्य आतिथ्य एवम राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ, कार्यक्रम के प्रारंभ में सविधान […]

You May Like

Breaking News

advertisement