.जांजगीर में 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह उमंग और हर्षाेल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न, संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय ने किया ध्वजारोहण


 जांजगीर-चांपा, 27 जनवरी, 2022/  जांजगीर में गणतंत्र की 72वीं  वर्षगांठ के अवसर पर संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने आज जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में ध्वजारोहण किया। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन  हर्षाेल्लासपूर्ण माहौल में कोविड-19, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया।    ध्वजारोहण पश्चात मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के गणतंत्र दिवस पर जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। अनेकता में एकता  के प्रतीक  रंग- बिरंगे गुब्बारे शांति और सद्भावना के प्रतीक कबूतर आकाश में छोड़े गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव मुख्य अतिथि के साथ मंच पर उपस्थित थे।
नवगठित सक्ती जिले का औपचारिक उद्घाटन शीघ्र – मुख्यमंत्री –
      मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनता के नाम अपने गणतंत्र दिवस संदेश में कहा कि विगत 3 वर्षों में हमने 5 नए जिलों के गठन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 नए जिलों का औपचारिक उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि गत 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा आम जनता की सुविधा के मद्देनजर जांजगीर-चांपा जिले से पृथक कर सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की थी। सक्ती सहित नवगठित  चार अन्य जिलों का औपचारिक उद्घाटन भी शीघ्र किया जाएगा। 
श्रमिक संसाधन केंद्र और ‘‘मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना‘‘ की घोषणा-
     इसी प्रकार अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिला मुख्यालय और खंडस्तर पर श्रमिक संसाधन केंद्र की स्थापना की घोषणा की। श्रमिक परिवार की बेटियों की शिक्षा रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए आज एक नई योजना की घोषणा की। यह योजना ‘‘मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना‘‘ के नाम से जानी जाएगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो पुत्रियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।
शहीदों के परिजनों का सम्मान-
    समारोह में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा शहीदों के परिजनों का साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा गणमान्य नागरिकों का परिचय प्राप्त किया गया। मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने कोविड-नियंत्रण के लिए उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों, शासकीय कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया।  परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला, 11 वीं बटालियन, श्री दिनेश कुमार चंदेल, प्लाटून कमांडर कान्हा चरण चंद्रा, जिला पुलिस बल के पुष्पराज साहू, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह का भी सम्मान मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा किया गया। 

सम्मानित होने वाले अधिकारी कर्मचारी-
       महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री उमाशंकर अनंत, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी पामगढ़ श्री जैनेद्र सूर्यवंशी, संकुल समन्वयक श्री अनुभव तिवारी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी अकलतरा श्री सोनू अग्रवाल,   निरीक्षक थाना प्रभारी चांपा श्री मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक थाना चांपा श्री भुनेश्वर, उपनिरीक्षक थाना चांपा मुकेश, प्रधान आरक्षक सारागांव यशवंत राठौर, उपनिरीक्षक थाना प्रभारी सारागांव श्री सुरेश ध्रुव, उप निरीक्षक तारीक हरीश, प्रधान आरक्षक योगेश्वर बंजारे,उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, निरीक्षक नवागढ़ गणेश राजपूत, प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे, आरक्षक रमेश चंद्र, आरक्षक राजा जयप्रकाश, आरक्षक भागवत श्रीवास, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 11 वीं बटालियन के श्री दीपक राठौर।
   शिक्षा विभाग – 
व्याख्याता सर्वश्री मयंक मणीव्यास, श्रीमती पल्लवी सिंह, दिलीप प्रसाद लहरे, विनोद वैष्णव, धर्म सिंह गोड़, उमेश कुमार, शरद कुमार, धर्मदास मानिकपुरी, राजेश कुमार, समारू राम सेवक, जगजीवन प्रसाद जांगड़े, दिलीप कुमार देवांगन, चित्रसेन, दिनेश, शैलेंद्र कुमार, कमलेश, विजय कुमार, चंद्रशेखर पटेल, श्रीमती जयंती दुबे, श्री ललित मोहन जायसवाल, श्री हरिशंकर यादव, श्रीमती ज्योति सक्सेना, श्रीमती सुमन यादव, श्री जगदीश प्रसाद, श्री पुष्पेंद्र कश्यप, श्रीमती जयंती , श्रीमती मीरा देवांगन, श्री हरिओम प्रजापति, श्री लक्ष्मण सिंह मरकाम, श्री एसआर पोर्ते, श्री दुलीचंद साहू, दादूराम रात्रे, श्री सुरेंद्र कुमार जांगड़े,    इस अवसर पर जांजगीर-चांपा विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशिकांता राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्रीमती कुसुमलता साव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढे़वाल, उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, पूर्व सांसद श्रीमती कमला पाटले, श्री दिनेश शर्मा,  श्री रवि पांडेय, श्री  राघवेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर,श्री रमेश पैगवार, नीता थवाईत, सर्व श्री रामविलास राठौर, विवेक सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, शिशिर द्विवेदी, रफीक सिद्दीकी, संतोष शर्मा, देवेश सिंह, अजीत साहू, मनोज अग्रवाल, कृष्ण कुमार चन्द्रा, कमलेश सिंह, पत्रकार, सहित   गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री सतीश  सिंह व श्री दीपक यादव ने किया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संसदीय सचिव द्वारा शहीद स्मारक, बाबासाहेब अम्बेडकर और बैरिस्टर साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया नमन

Thu Jan 27 , 2022
जांजगीर-चांपा ,27 जनवरी, 2022/ गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर  नमन किया और देश के वीर शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने संविधान निर्माता बाबासाहेब आबेडकर और स्वतंत्रता […]

You May Like

Breaking News

advertisement