Uncategorized
पार्थ गौतम फाउंडेशन द्वारा बूथ अध्यक्षों को बांटे हेलमेट, गरीब कन्याओं को पांच- पांच कार्ड रक्षाबंधन एवं गरीब व्यक्ति को फ्री इलाज एवं फ्री पढाई व्यवस्था है उपलब्ध

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस मेयर सिटी कार्यालय पर माननीय मेयर उमेश गौतम के पुत्र श्री पार्थ गौतम ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष की आवश्यक मीटिंग में गरीब कन्याओं के लिए पांच- 5 कार्ड रक्षाबंधन के लिए बूथ अध्यक्षों को बांटे गए और उनके बेटे ने हेलमेट बूथ अध्यक्ष को दिए । तथा कहा है कि अगर कोई गरीब व्यक्ति फ्री में किसी का इलाज कराना चाहता है, तो उनके फाउंडेशन ने निशुल्क इलाज की व्यवस्था की है। तथा सभी क्षेत्रीय जनता को शिक्षा एवं इलाज के लिए फाउंडेशन फाउंडेशन सदैव जनता की सेवा में सदैव तत्पर हैं।