कुढ़नी की जनता पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास के साथ : पशुपति पारस

कुढ़नी की जनता पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास के साथ : पशुपति पारस

हाजीपुर(वैशाली)राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रविवार को वैशाली सांसद सह रालोजपा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष वीणा देवी एवं पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष में कई इलाकों में जनसंपर्क एंव सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाया।इस दौरान पशुपति कुमार पारस ने कुढ़नी पंचायत,लदौरा पकड़ी गाँव,चक्की मरीचा गाँव एवं अन्य गाँवों में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया।अपने संबोधन में पशुपति कुमार पारस ने आम मतदाओं से इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता को समर्थन और वोट देने की अपील किया।राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस लगातार कुढ़नी उपचुनाव को लेकर तथा भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत को सुनिश्चित कराने के लिए कुढ़नी का दौरा कर रहे हैं आज कुढ़नी में पशुपति कुमार पारस ने अलग-अलग गांवों में बैठकों के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 16-16 साल कुल मिलाकर 32 साल से राजद के लालू राबड़ी और जदयू के नीतीश कुमार की सरकार है ये तीनों नेता ही 32 साल से बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे हैं लेकिन बिहार में जो विकास होना चाहिये और बिहार में उद्योगों का स्थापना होना चाहिये इस दिशा में तथा बेरोजगारों को रोजगार देने और पलायान की समस्या को रोकने के लिए जो काम राज्य सरकार को करना चाहिये इसके लिए कोई भी ठोस कदम और मजबूत निर्णय 32 साल में किसी मुख्यमंत्री ने आज तक नहीं उठाया।पारस ने मुकेश सहनी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मुकेश सहनी आज तक बिहार में कोई चुनाव नहीं जीत पाये।वे बिहार में किस गठबंधन के हिस्सा हैं पहले वे इस बात को स्पष्ट करें कहीं न कहीं मुकेश सहनी महागठबंधन के इशारे पर महागठबंधन उम्मीदवार को मदद करने और एनडीए का वोट काटने के लिए उन्होनें यहां उम्मीदवार दिया है लेकिन कुढ़नी की मतदाता काफी समझदार और सुझबूझ के साथ मुकेश सहनी के चाल को समझ रही है और यहां के लोग पूरी मजबूती से एनडीए को वोट करेंगे।कुढ़नी और बिहार के लोग काफी जागरूक हैं अपने एक-एक वोट का कीमत यहां के लोग समझते हैं।केन्द्र की एनडीए सरकार सबका साथ,सबका विश्वास, सबका विकास के साथ काम करती है।उन्होनें कहा कि कुढ़नी विधानसभा में जो माहौल देखने को मिल रहा है निश्चित रूप से यहां भाजपा की जीत होगी इस उपचुनाव में यहां के मतदाता जात-पात,धर्म और मजहब से उपर उठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के काम और उनके स्वच्छ एवं इमानदार छवि के नेता के नाम पर वोट करेगी।प्रधानमंत्री के नाम पर कुढ़नी के सभी मतदाता एकजुट हैं। केदार गुप्ता को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।यहां युवाओं और महिलाओं में गजब जोश देखने को मिल रहा है।भरपुर जोश के साथ चुनाव के दिन यहां के सारे मतदाता गोलबंद होकर नरेन्द्र मोदी के विकास को देखते हुए एनडीए के उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष में वोट करेगें। अलग-अलग पंचायतों में पासवान और दलित मतदाताओं ने भी पशुपति कुमार पारस को यह पूरा भरोसा और विश्वास दिलाया कि उनलोगों का समर्थन और मत भाजपा उम्मीदवार को ही मिलेगा।पशुपति कुमार पारस के साथ आज जनसंपर्क एवं प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल,राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह,प्रधान महासचिव केशव सिंह,दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू,दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा,राष्ट्रीय महासचिव ब्रहमदेव राय, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर स्मिता शर्मा,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव,रंजीत पासवान,शिवनाथ पासवान, राजेश सिंह,अवधेश पासवान,जयप्रकाश नकूल,पारसनाथ गुप्ता,छात्र जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन,रणजीत कुमार,कामेश्वर प्रसाद सिंह,पप्पू सिंह, मनोज कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, निरंजन सिंह,विनय पासवान,पप्पू पासवान,दुखित पासवान सहित कई नेता व कार्य कर्ता शामिल थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूद्रमय हुई कैमूर की धरती,लगे रूद्र प्रताप कुशवाहा जिंदाबाद के नारे

Thu Dec 1 , 2022
रूद्रमय हुई कैमूर की धरती,लगे रूद्र प्रताप कुशवाहा जिंदाबाद के नारे हाजीपुर(वैशाली)युवाओं के हक के लिए व बेरोजगारी के खिलाफ हमेशा ही अपनी आवाज बुलंद करने वाले युवा विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुद्र प्रताप कुशवाहा ने युवा अधिकार यात्रा की शुरुआत कैमूर की धरती से की।युवा विचार मंच के […]

You May Like

Breaking News

advertisement